टेक और गैजेट्स

धनिया-मिर्ची की तरह बिक रहा Redmi का यह स्मार्टफोन, 4 हजार रूपए से भी कम कीमत में खरीदें

धनिया-मिर्ची की तरह बिक रहा Redmi का यह स्मार्टफोन, 4 हजार रूपए से भी कम कीमत में खरीदें
x
Redmi 6A Sale : Mi की क्लीयरेंस सेल चल रही है, जिसके कारण इस स्मार्टफोन में विशेष ऑफर दिया जा रहा है।

Mi Clearance Sale : Mi की क्लीयरेंस सेल में रेडमी के कई स्मार्टफोन में गजब की छूट मिल रही है, और इसी दौरान रेडमी का एक स्मार्टफोन मात्र 4 हजार रूपए की कीमत में लिस्टेड है. जिसे की आप बिना किसी अतिरिक्त ऑफर के इस कीमत का खरीद पाएंगे। इसके अलावा और भी कई सारे Redmi Smartphones हैं जिनपर Sale के कारण भारी भरकम Discount दिया जा रहा है। जिनके बारे में आपको बताएंगे।

Redmi 6A Clearance Sale Discount Offer

रेडमी 6A रेडमी के सबसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन में से एक है, जिसकी कीमत मात्र 6,999 रूपए है, जिसपर सीधे 3 हजार रूपए का Discount दिया गया है। हालांकि यह शुरूआती स्तर का स्मार्टफोन जिससे की आप बहुत ज्यादा कुछ एस्पेक्ट नहीं कर सकते हैं लेकिन फिर भी इसमें बड़ी छूट दी गई है. और लो रेंज के सेगमेंट में यह स्मार्टफोन काफी बढियां परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है। लेकिन अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं यह जरूर जान लीजिये की आपको इसमें वारंटी नहीं मिलने वाली है। Redmi 6A को छूट के साथ मात्र 3,999 रूपए में लिस्ट किया गया है।

Redmi All Smartphones Clearance Discount Offers

रेडमी अपनी क्लीयरेंस सेल में अपने कई स्मार्टफोन में ऑफर्स दे रहा है, जिसमें उसके एंट्री लेवल स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा लिस्ट किया गया है। और इन स्मार्टफोन्स में भारी डिस्काउंट के साथ ऑफर्स का आनंद उठा सकेंगे। रेडमी द्वारा दिए गए ऑफर्स में से Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro में 6 हजार रूपए से अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

पांच हजार से कम कीमत में मिल रहे ये फ़ोन्स

redmi Note 4, Redmi Y1 Lite और Redmi Y2 को भी 5 हजार से कम कीमत में खरीद सकेंगे।

Next Story