टेक और गैजेट्स

इस तरह FREE मिल रहा Netflix Subscription, फटाफट से जानिए

Free Netflix Subscription
x
Free Netflix Subscription Plan: नेटफ्लिक्स पूरी दुनियां समेत भारत में भी बेहद पॉपुलर है। नेटफ्लिक्स में नए-नए शो हमेशा लॉन्च किये जाते हैं।

Free Netflix Subscription In Hindi: नेटफ्लिक्स पूरी दुनियां समेत भारत में भी बेहद पॉपुलर है। नेटफ्लिक्स में नए-नए शो हमेशा लॉन्च किये जाते हैं। नेटफ्लिक्स के शोज इंडियन युथ में बहुत पॉपुलर है। कई बार लोग नेटफ्लिक्स के हाई सब्सक्रिप्शन चार्जेस के कारण एक्सेस नहीं ले सकते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की आप नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे ले सकते हैं।

दरअसल कई टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां इन दिनों मोबाइल रिचार्ज एवं ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ कई OTT प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रहे हैं। जिसमे Amazon Prime, Disney Plus Hotstar और Netflix शामिल है। सबसे बढ़िया बात यह इन OTT प्लैटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको एक रुपय एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है।

आइये जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:

Jio Free Netflix Subscription Plan

जियो ने भी अपने ग्राहकों के लिए कई ऐसे प्लान्स लॉन्च किये है। रिलायंस जियो का सबसे सस्ता Jio PostPaidPlus प्लान फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। इसकी कीमत 399 रुपय है। इस प्लान में 75GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके अलावा इसके साथ Amazon Prime, Disney Plus Hotstar और अन्य फीचर्स के साथ आता है। JioFiber का 1,499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान भी फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

Airtel Free Netflix Subscription Plan

एयरटेल के 1,199 रुपय वाले पोस्टपेड प्लान में भी नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आता है। इसके साथ ही Amazon Prime, Disney Plus Hotstar और अन्य फीचर्स भी मिलते हैं। इसके आलावा एयरटेल के 1,498 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ आपको फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान मिलता है।

VI Free Netflix Subscription Plan

VI के 1,099 रुपये पोस्टपेड प्लान के साथ भी नेटफ्लिक्स का फ्री सब्स क्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही आपको अमेज़ॅन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल, वीआई ऐप में 6 महीने का एड-फ्री हंगामा म्यूजिक, ज़ी 5 प्रीमियम मूवी और वी मूवी और टीवी ऐप पर शो की सुविधा मिलती है।

Next Story