
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- दुनिया के ये है सबसे...
दुनिया के ये है सबसे घातक 10 Password, भूलकर भी न करें इनका उपयोग, नहीं तो होगा कुछ ऐसा..

दुनिया के ये है सबसे घातक 10 Password, भूलकर भी न करें इनका उपयोग, नहीं तो होगा कुछ ऐसा..
नई दिल्ली : आज के समय में हम सभी बैंकिंग (Banking) से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट (Social media account) तक को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड (Password) का इस्तेमाल करते हैं। पासवर्ड (Password) बनाते समय हम उन शब्दों या अंकों को चुनाव करते हैं, जिन्हें हम आसानी से याद रखते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से साधारण पासवर्ड (Password) रखना खतरे से खाली नहीं है, क्योकि इन पासवर्ड (Password) का उपयोग वर्तमान में इतना होने लगा है कि सभी को इनके बारे में पता है। इन पासवर्ड (Password) से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इन्हें खतरनाक बताया गया है। आइए जानते हैं।
ब्रिटेन की नेशनल साइबर सियोरिटी सेंटर की रिपोर्ट में उन 10 पासवर्ड (Password) का जिक्र है, जिनका उपयोग पिछले 12 माह में सबसे ज्यादा किया गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मजबूत पासवर्ड (Password) को याद रखना मुश्किल होता है।
10 सबसे अधिक उपयोग होने वाले पासवर्ड
123456, 123456789, qwerty, password,, 111111, 12345678, abc123, 1234567, passwordi, 12345।




