टेक और गैजेट्स

Starlink In India: दुनिया के 32 देशों में चालू है एलोन मस्क का सेटेलाइट इंटरनेट, भारत में शुरू नहीं हो पाया

Starlink In India: दुनिया के 32 देशों में चालू है एलोन मस्क का सेटेलाइट इंटरनेट, भारत में शुरू नहीं हो पाया
x
Starlink In India: Elon Musk की कपनी Starlink सेटेलाइट से जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करवाती है

Starlink In India: एलोन मस्क की सेटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक अबतक भारत में अपनी सर्विस देना शुरू नहीं कर पाई है. जबकि दुनिया के 32 देशों के लोगों को हाई-स्पीड सेटेलाइट इंटरनेट मिलने लगा है. सेटेलाइट इंटरनेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे ज़रिये उस जगहों तक भी इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है जहां फाइबर इंटरनेट नहीं बिछाया गया है.

स्टारलिंक ने भारत में आपका कारोबार शुरू करने के लिए टीम बना ली थी, इसके लिए इंडियन ज़ोन के डायरेक्टर की नियुक्ति भी हो चुकी है और कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की थी. लेकिन सरकार ने बीच में अड़ंगा लगा दिया था.

32 देशों को मिल रहा सेटेलाइट इंटरनेट

SpaceX सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक ने घोषणा की कि अब उनकी इंटरनेट सर्विस 32 देशों में उपलब्ध है. इस साल की शुरुआत में इसकी 25 देशों में यह शुरू हो चुका है. एलोन मस्क का स्टारलिंक दुनिया भर में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करता है. वैश्विक स्तर पर इसके 2,50,000 से अधिक यूजर्स हैं.कंपनी ने ट्विटर पर बताया है कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका के साथ-साथ दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में इसकी सेवाएं शुरू हो गई हैं. पिछले साल जून में मस्क ने कहा था कि स्टारलिंक भारत सहित दुनियाभर में फैल जाएगा. लेकिन भारत में सेटेलाइट इंटरनेट देने के लिए उनकी योजना पर सरकार की गाइडलाइंस ने पानी फेर दिया है.

भारत में स्टारलिंक कब शुरू होगा

Starlink ने इंडिया में अपना बिज़नेस स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस के माध्यम से रजिस्टर किया है और अप्रैल में रोलआउट का लक्ष्य रखा था लेकिन संचार मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग ने दिसंबर में स्टारलिंक को भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं की पेशकश करने के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त करने की बात कही थी. सरकार ने स्टारलिंक को बिना लाइसेंस के भारत में 'सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की बुकिंग/रेंडरिंग' बंद करने के लिए कहा था. Starlink ने बाद में घोषणा की कि वह 31 जनवरी तक भारत में एक वाणिज्यिक लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा, लेकिन अबतक Starlink ने ऐसा नहीं किया।




Next Story