
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Smart Phone Tips: इन...
Smart Phone Tips: इन टिप्स को फॉलो कर, बनाएं अपने स्मार्ट फोन को हैंग-फ्री

Smart Phones Tips: आज के इस डिजिटल युग में हर व्यक्ति एक स्मार्टफोन को इस्तमाल कर रहा है। पुरा विश्व अब इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा है और इंटेनेट का लुफ्त आप तब ही उठा सकते हैं जब आपके पास एक स्मार्टफोन हो। एक अनुमान के अनुसर एक व्यक्ति एक दिन में करीब 3 घंटे स्मार्टफोन का इस्तमाल करता है। कोई भी यूजर अपने फोन में बहुत सी खूबियां देखते हैं अच्छा कैमरा, बड़ी स्क्रीन, अच्छी साउंड क्वालिटी इत्यादि मगर इन सब के बाद लोगों को एक समस्या है जो कस्टमर को परेशान करती है और वो है हैंग होने की समस्या।
इन टिप्स से होगी फोन के हैंग होने की समस्या दूर-
हम फोन लेने के बाद नई फोन की उत्सुकता में यह भूल जाते हैं कि हर चीज की सीमा होती है और कोई डिवाइस अपने लिमिट तक ही यूजर को एक अच्छा अनुभव प्रदान करा सकता है मगर इस बात को हम नजरंदाज कर एक साथ बैकग्राउंड में बहुत से ऐप खोल कर छोड़ देते है। जिससे फोन पर दबाव बढ़ जाता है और फोन हैंग करने लगता है। आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं उसके लिए आपको सिर्फ यह ध्यान में रखना होगा कि आप एक वक्त पे एक साथ दो-चार ऐप का प्रयोग न करें और फोन का इस्तमाल करने के बाद बैकग्राउंड क्लियर कर दें।
ज्यादा रैम वाला फ़ोन होता है अच्छा
एक अच्छा स्मार्टफोन वो है जिसमें रैम ज्यादा हो जिससे की फोन यूजर को स्मूथ अनुभव देता है मगर यह आवश्यक नहीं कि हर स्मार्टफोन में रैम अधिक ही हो परंतु जिन स्मार्टफोन्स में रैम कम होने के कारण हैंग की समस्या है वो अपने डिवाइस से अनावश्यक ऐप्स को डिलीट कर तथा समय समय पर अपने फ़ोन से कैचे डाटा डिलीट कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
स्टोरेज पर भी दें ध्यान
इसके अलावा हैंग करने एक वजह फोन की मेमोरी मैनेजर के भर जाने से भी होती है जिसके लिए आपको फोन के फाइल मैनेजर पर गौर करना होगा और गैर जरूरी डेटा को डिलीट करना होगा, इन टिप्स को फॉलो करने से आपका प्रोसेसर तेज हो जाएगा और फोन के हैंग होने की समस्या खत्म हो जाएगी।
Article: Ayush Anand




