टेक और गैजेट्स

कौड़ियों के दाम बिक रहा 48MP कैमरे वाला Samsung Galaxy A34, गरीबो की भी हुई चांदी

कौड़ियों के दाम बिक रहा 48MP कैमरे वाला Samsung Galaxy A34, गरीबो की भी हुई चांदी
x
samsung galaxy a34 Price, samsung galaxy a34 2024 Price Cut, samsung galaxy a34 Hindi:

Samsung galaxy a34 5g Hindi, samsung galaxy a34 2024, samsung galaxy a34 launch date in india: Samsung कम्पनी का स्मार्टफ़ोन के मार्केट में काफ़ी दबदबा है. जिसके कारण आज की तारीख़ में Samsung कंपनी के फ़ोन स्मार्टफ़ोन के मार्केट में नाम से बिकते है. Samsung कम्पनी जो फ़ोन बनाती है वह कैमरे के कारण काफ़ी ज़्यादा बिकते है क्योंकि Samsung अपने फ़ोनो में कैमरे और फ़ोन के लुक का बहुत ज़्यादा ध्यान रखती है. Samsung Galaxy A34 5G की कीमत में भारी कटौती हुई है। सैमसंग का सबसे ज्यादा बिकने वाले यह स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है.

Samsung Galaxy A34 New Price, samsung galaxy a34 5g, samsung a34 5g price, samsung galaxy a34 5g price in india, samsung galaxy a34 5g details, samsung galaxy a34 5g reviews, samsung a54

मार्च 2023 में लॉन्च हुए इस फोन की ये तीसरी कीमत कटौती है. पहली बार कीमत कम होने के बाद Samsung Galaxy A34 की कीमत 28,999 रुपये थी और दूसरी बार कम होने के बाद ये 27,999 रुपये में बिक रहा था. अब इस फोन पर 3,500 रुपये की कटौती की गई है. अब आप Samsung Galaxy A34 को सिर्फ 24,499 रुपये में खरीद सकते हैं. यूजर्स सैमसंग के आधिकारिक ई-स्टोर, ऐप के साथ-साथ Amazon और Flipkart पर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

Samsung Galaxy A34 Specifications In Hindi

-Samsung Galaxy A34 में एक शानदार 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. -इसके अंदर एक octa-core MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है ताकि आप आसानी से कई चीज़ें एक साथ कर सकें.

-साथ ही, 128GB की स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोSD कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं.

Samsung Galaxy A34 Battery & Camera Hindi

-Samsung Galaxy A34 में 5000mAh की दमदार बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

-इसके अलावा, इस फोन को IP68 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है ये पानी और धूल से खराब नहीं होगा.

- इस फोन में नया एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है और पीछे की तरफ तीन शानदार कैमरे हैं.

-इनमें एक 48MP का मेन कैमरा है, साथ ही एक 8MP का वाइड एंगल कैमरा आखिर में, 5MP का मैक्रो कैमरा है. वहीं सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Next Story