टेक और गैजेट्स

Sahara India Refund Claim 2024: सहारा इंडिया में रिफंड क्लेम को लेकर आई Latest Update

Sahara India Refund Claim 2024: सहारा इंडिया में रिफंड क्लेम को लेकर आई Latest Update
x
Sahara India Refund Claim 2024: सहारा इंडिया में करोड़ो निवेशकों ने अपने पैसे को वापस पाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) में रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

Sahara India Refund Claim 2024: सहारा इंडिया में करोड़ो निवेशकों ने अपने पैसे को वापस पाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) में रजिस्ट्रेशन करा लिया है. सहारा के द्वारा निवेशकों को पैसे वापस मिलना शुरू भी हो गया है. 4 महीना के अंदर लाखो निवेशकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया। सहारा इंडिया में पैसा वापस पाने के लिए आप CRCS सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

पोर्टल के मदद से सुधरेगी गलती

यदि आपने क्लेम करते समय कोई गलती हो गई है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है. जहां आप आसानी से जाकर अपनी रिफंड फॉर्म में की गई लगती को सुधार सकते हैं.

रिफंड क्लेम के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत

  • Membership Number
  • Deposited Account Number
  • Aadhaar should be linked with the an active mobile number
  • Certificate/Passbook details of the deposit

इस प्रोसेस से रिफंड के लिए करें अप्लाई

  • ऑफिसियल वेबसाइट //mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाएं.
  • इसके बाद आपको New Resubmission Portal Now Live का ऑप्शन दिखेगा.
  • उस पर दिए गए लिंक को क्लिक करें.
  • New User Signup for Registration of Multi State Co-operative Society पर क्लिक करें.
  • 12 डिजिट का मेंबरशिप नंबर दर्ज करें
  • इसके बाद आधार कार्ड के लास्ट के 4 डिजिट दर्ज करें.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • सभी डीटेल्स जर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक otp आएगा, उसे दर्ज करें.
  • क्लेम फॉर्म में आपको अपनी फोटो भी लगानी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड नंबर दर्ज कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
  • इसके बाद आपको 45 दिन के अंदर पैसे आ जाएंगे.

Next Story