टेक और गैजेट्स

इन पासवर्ड्स का लोग करते हैं सबसे अधिक उपयोग, पढ़ें कहीं आपका पासवर्ड भी तो नहीं शामिल इस लिस्ट में!

Ayush Anand
19 Nov 2021 10:29 AM GMT
password
x
अगर हैकर्स से बचना है तो इन पासवर्ड्स का कभी न करें उपयोग

Most used passwords in the wold: लोग आज के डिजिटल युग में पासवर्ड से गिरे हैं। फोन के लॉक से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक के पासवर्ड तक हर जगह में पासवर्ड का उपयोग अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए करना होता है। पासवर्ड एक निजी नंबर है जो हम अपने परिवार वालों को भी नहीं बताते हैं और इतने सारे पासवर्ड होने के कारण हम सरल पासवर्ड रखते हैं ताकि हमें उसे याद करने में आसानी हो।

परंतु सरल पासवर्ड रखने की लापरवाही कर हम हैकर्स और फ्रॉड करने वालों को निमंत्रण दे देते हैं। इस कमजोर पासवर्ड की वजह से कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट और उनकी निजी तस्वीरों का गलत इस्तमाल कर लिया जाता है। इसी समस्या को जगजाहिर करने के लिए नॉर्डप्रेस (Nordpress) ने एक रिपोर्ट पेश किया है इसमें यह जनकारी दी गई है कि वह कौन से पासवर्ड्स है जो भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाते हैं तथा असुरक्षित हैं।

इन पासवर्ड का ना करें उपयोग

नॉर्डपास की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के यूजर्स 123456, 123456789, 111111, और 12345 जैसे सरल पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें एक मिनट में क्रैक किया जा सकता है। इतना ही नहीं qwerty, password, dragon, asdfghjkl, asdfgh और money जैसे साधारण पासवर्ड का भी उपयोग किया जाता है।जहां तक भारत का संबंध है सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड 12345, 123456, 123456789, 12345678, india123, 1234567890, 1234567, qwerty, abc123, iloveyou और xxx है। रिपोर्ट में कहा गया है कि india123 को छोड़कर इन सभी पावसर्ड को एक मिनट में क्रैक किया जा सकता है। india123 को हैक करने में 17 मिनट का समय लगा है।

तकनीक के जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर पासवर्ड का उपयोग न करें। कोई भी पासवर्ड का प्रयोग करने से पहले उसे यूनिक बनाए जिससे आपके पासवर्ड को हैक करना मुश्किल होगा और आप हैकर्स से सुरक्षित रहेंगे।

Next Story