टेक और गैजेट्स

OnePlus ने OnePlus10 Pro की लॉन्च डेट का किया खुलासा, 80 वाट का मिलेगा चार्जर

OnePlus ने OnePlus10 Pro की लॉन्च डेट का किया खुलासा, 80 वाट का मिलेगा चार्जर
x
OnePlus अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने हाल ही में OnePlus 10 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो सफल रही थी अब कंपनी इसी का अपग्रेडेड मॉडल OnePlus 10 Pro लॉन्च करने वाली है, आपको बता दें की यह भारत और अमेरिका से पहले चीन में इसकी लॉन्चिंग हो गई है।

OnePlus अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने हाल ही में OnePlus 10 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो सफल रही थी अब कंपनी इसी का अपग्रेडेड मॉडल OnePlus 10 Pro लॉन्च करने वाली है, आपको बता दें की यह भारत और अमेरिका से पहले चीन में इसकी लॉन्चिंग हो गई है। वनप्लस बता चुकी थी कि, उसका आने वाला स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ अफोर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 10 Pro के लिए भारत में लॉन्चिन के लिए यह बताया है की कंपनी इसे 2022 के अंत में लॉन्च करेगा। भारत के साथ ही 2022 के अंत में OnePlus 10 Pro को अमेरिका और यूरोप में भी लॉन्च किया जायेगा और कंपनी का कहना है की वह भारत में 5G वेरिएंट भी लॉन्च करेगा।

वनप्लस 10 प्रो में 6.7-इंच क्वाड एचडी + E4 AMOLED डिस्प्ले शामिल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा प्रोसेसर दिया गया है। OnePlus 10 Pro में 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का साथ मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh बैटरी दिया गया है, OnePlus फोन 80 वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50 वाट वायरलेस चार्जिंग प्रदान करता है। यह एंड्रॉयड 12 पर ऑक्सीजन ओएस 12 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स के साथ चलता है।

Camera Features

कैमरे की बात करें तो वनप्लस 10 प्रो में 48-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सोनी आईएमएक्स 789 सेंसर, 50-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम शामिल है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।

भारत में इसकी की घोषणा नहीं की गई है मगर चीन में इसके टॉप एंड मॉडल अनुमानित कीमत 61,500 हो सकती है जो इसके 8 Gb RAM वैरिएंट की हो सकती है।

Next Story