टेक और गैजेट्स

बिना डेबिट कार्ड के अब PhonePe पर UPI एक्टिवेट करके लेनदेन कर सकेंगे, जानें पूरी प्रोसेस

बिना डेबिट कार्ड के अब PhonePe पर UPI एक्टिवेट करके लेनदेन कर सकेंगे, जानें पूरी प्रोसेस
x
How To Activate Phone Pay UPI With Aadhar : फ़ोनपे ने अपने प्लेटफॉर्म पर नई सुविधा दी है, जिसमें बिना डेबिट कार्ड के UPI एक्टिवेट करके ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

How To Activate Phone Pay UPI With Aadhar : फ़ोन-पे भारत का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट पेमेंट ऐप (Instant Payment App) में से एक है, जिसके कुल 3.5 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। PhonePe अपने अपने प्लेटफॉर्म पर लेनदेन को डिजिटली स्मार्टफोन से मैनेज करने की फैसिलिटी प्रदान करता है। जिसकी सहायता से UPI के जरिये किसी को भी अपने अकॉउंट से तत्काल पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए UPI को एक्टिवेट करना होता है, जिसके लिए आपको डेबिट कार्ड की जानकारियां भरना होता है,जो की बिलकुल भी कठिन प्रक्रिया नहीं है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है, ऐसे लोगों के लिए फोन-पे खासतौर पर यह सुविधा दी है। यानी की अब PhonePe पर UPI ID आधार कार्ड का उपयोग करके OTP ऑथेंटिकेशन प्रोसेस कर सकेंगे और और बाद PhonePe का उपयोग भी कर सकेंगे।

आइये जानते हैं Aadhar Card से UPI कैसे सेट करें

How To Activate PhonePe UPI With Aadhar Card : इन आसान स्टेप्स से आधार कार्ड की मदद से करें UPI एक्टिवेट

  • सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से PhonePe डाउनलोड करें।
  • अब PhonePe को ओपन करके इसमें अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें।
  • अब My Money पेज पर जाएं और यहां से Payments methods पर टैप करें।
  • यहां आपको Add New Bank Account का ऑप्शन दिखेगा, इसे टैप करें।
  • बैंक को चुने, जिसमें आप UPI एक्टिवेशन चाहते हैं। बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरुरी है, इस बात का ध्यान रखें।
  • इसके बाद PhonePe आपके बैंक अकाउंट डिटेल को चेक करेगा और UPI को अकाउंट से लिंक करेगा।
  • अब आपको Debit/ATM कार्ड या आधार कार्ड से प्रोसेस को पूरा करने के लिए पूछा जाएगा। आपको यहां आधार कार्ड वाले ऑप्शन को चुनना है।
  • अपने आधार कार्ड के आखिरी के छह नंबर को दर्ज करें। और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको UPI पिन सेट करना है और आपका PhonePe UPI एक्टिवेट हो जायेगा।
Next Story