
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Nokia 4G Smartphone:...
Nokia 4G Smartphone: मात्र 150 रुपये में घर उठा लाए नोकिया के 4G फ़ोन

Nokia 4G Smartphone: Nokia कंपनी के मोबाइल फ़ोन के बारे में आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है. बता दे की नोकिया के ये फ़ोन अच्छे फीचर्स तथा दमदार बैटरी के लिए जाने जाते है. आज हम आपको इस लेख में Nokia के कुछ 4G कीपैड मोबाइल स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते है.
इस स्मार्टफोन की बात करे तो Nokia के कीपैड फोन काफी मजबूत होते है. अगर आप Nokia के फ़ोन खरीदने जा रहे है तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ ले. Nokia के बहुत से कीपैड फोन आपको मात्र 3 हजार के बजट से आसपास मिल जाएंगे। खास बात यह है की आप इनको मात्र 150 रुपये की EMI पर आसानी से खरीद भी सकते हैं.
1 . Nokia 215 4G फोन
Nokia 215 एक 4G सपोर्ट फोन है। इसमें आपको 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको Unisoc UMS9117 प्रोसेसर मिलता है। 64MB रैम और 128MB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन आपको मिलता है। इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है तथा डुअल-सिम सपोर्ट की सुविधा भी आपको इसमें मिलती है। इसमें आपको 1150mAh की बैटरी भी मिलती है। कंपनी का दावा है की यह फोन 24 घंटे का बैटरी बैकअप तथा 24 दिन का स्टैंडबाय समय देता है। इसमें आपको एक वीजीए कैमरा भी मिलता है।
2 . Nokia 225 4G फ़ोन
यह एक फीचर फोन है। इसमें आपको डुअल-सिम की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले भी मिलता है। इसमें आपको 64MB RAM और 128MB का मेमोरी स्टोरेज भी मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा भी इसमें आपको मिलती है। इसमें आपको 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो तथा माइक्रो-USB की सुविधा भी मिलती है।
3 . Nokia 110 4G फोन
इसमें आपको 1.8-इंच QVGA TFT नॉन-टचस्क्रीन डिस्प्ले, 0.8MP QVGA रियर कैमरा तथा रिमूवेबल 1020mAh बैटरी मिलती है। इसमें आपको 13 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है। अमेजन पर इसकी कीमत 2,799 रुपये है।




