
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- नया पैन कार्ड...
नया पैन कार्ड ऑनलाइन-ऑफलाइन कैसे बनवाएं | New PAN Card Apply Guide

New PAN Card Apply Online Kaise Kare
अगर आप नया पैन कार्ड घर बैठे बनवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन तरीका सबसे आसान है। इसके लिए आपको NSDL या UTIITSL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है। वहाँ फॉर्म 49A भरकर, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने और फीस ऑनलाइन पे करनी होती है। आवेदन करने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलता है जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
2. New PAN Card Apply Offline Kaise Kare
ऑफलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए नजदीकी पैन कार्ड सेंटर पर जाएं। वहाँ पर फॉर्म 49A भरें और साथ में पहचान, पते व जन्मतिथि का प्रमाण जमा करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद रसीद मिलेगी जो आगे चलकर पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने में मदद करेगी।
3. PAN Card Documents List Kya Hai
पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए पहचान, पता और जन्मतिथि का प्रमाण जरूरी होता है। पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट, पते के लिए बिजली का बिल, राशन कार्ड या बैंक पासबुक और जन्मतिथि के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र मान्य हैं।
4. PAN Card Apply Fees Kitni Hoti Hai
भारत में पैन कार्ड बनवाने की फीस लगभग ₹93 से ₹110 तक होती है। यदि पता भारत से बाहर का दिया जाता है तो फीस करीब ₹864 हो सकती है। पेमेंट ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
5. PAN Card Status Check Kaise Kare
पैन कार्ड आवेदन करने के बाद आप स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। NSDL और UTIITSL दोनों पोर्टल पर एक्नॉलेजमेंट नंबर डालकर पता चलता है कि आपका पैन कार्ड किस स्टेज पर है – प्रॉसेसिंग, डिस्पैच या डिलीवरी।
6. Lost PAN Card Duplicate Kaise Banwaye
अगर पैन कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आप ऑनलाइन "Reprint PAN Card" के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए NSDL/UTIITSL वेबसाइट पर आवेदन करें और लगभग ₹50 से ₹100 फीस देकर डुप्लीकेट पैन कार्ड मंगवाएं।
7. Aadhaar Se PAN Card Link Kaise Kare
आज के समय में Aadhaar और PAN को लिंक करना जरूरी है। इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर और पैन नंबर डालें और OTP वेरीफाई करें। लिंक हो जाने पर आप सभी बैंकिंग और टैक्स संबंधी कार्य आराम से कर पाएंगे।
8. Student PAN Card Apply Kaise Kare
18 वर्ष से ऊपर का कोई भी स्टूडेंट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए आधार कार्ड और कॉलेज आईडी जैसे बेसिक डॉक्यूमेंट्स ही पर्याप्त होते हैं। यह पैन कार्ड आगे बैंक अकाउंट खोलने और स्कॉलरशिप में काम आता है।
9. NRI PAN Card Apply Kaise Kare
NRI (Non Resident Indian) भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पासपोर्ट और विदेशी एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है। NRI ऑनलाइन NSDL वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं और कार्ड डाक के जरिए विदेश में प्राप्त कर सकते हैं।
10. Joint PAN Card Apply Kaise Kare
बहुत लोग पूछते हैं कि क्या जॉइंट पैन कार्ड बन सकता है। पैन कार्ड केवल व्यक्तिगत या संस्था के नाम पर ही जारी होता है। जॉइंट पैन कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। लेकिन कंपनी, ट्रस्ट या पार्टनरशिप फर्म के नाम पर पैन कार्ड बन सकता है।
11. Minor PAN Card Apply Kaise Kare
नाबालिग बच्चे के लिए भी पैन कार्ड बनवाया जा सकता है। इसमें बच्चे की फोटो और माता-पिता के डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं। बाद में जब बच्चा 18 साल का हो जाए तो पैन कार्ड अपडेट करना होता है।
12. PAN Card Correction Online Kaise Kare
अगर आपके पैन कार्ड में नाम, जन्मतिथि या एड्रेस गलत है तो चिंता न करें। NSDL वेबसाइट पर जाकर "Correction in PAN Card" फॉर्म भरें और सही डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। कुछ दिनों में सही जानकारी वाला नया पैन कार्ड मिल जाएगा।
13. PAN Card Download PDF Online Kaise Kare
आजकल e-PAN सुविधा भी उपलब्ध है। आवेदन करने के बाद आप NSDL या UTIITSL वेबसाइट से e-PAN को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। यह डिजिटल पैन कार्ड हर जगह मान्य होता है।
14. PAN Card Apply Without Aadhaar Possible Hai Kya
अधिकतर लोग Aadhaar से पैन कार्ड बनवाते हैं, लेकिन Aadhaar न होने पर भी पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। हालांकि यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है।
15. PAN Card Update Mobile Number Kaise Kare
पैन कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए "PAN Correction Form" भरना पड़ता है। इसमें नया मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करने के बाद यह अपडेट हो जाता है।
16. Company PAN Card Apply Kaise Kare
किसी भी कंपनी के लिए अलग पैन कार्ड बनाना जरूरी होता है। इसके लिए Certificate of Incorporation, कंपनी का पता प्रमाण और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का पहचान पत्र जमा करना होता है।
17. Business PAN Card Apply Kaise Kare
यदि आप व्यक्तिगत व्यापार चलाते हैं तो बिजनेस पैन कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे आप GST और Income Tax Return आसानी से दाखिल कर पाएंगे।
18. PAN Card Ko Aadhaar Se Link Nahi Hua To Kya Hoga
अगर पैन और आधार लिंक नहीं है तो आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा। ऐसे में आप टैक्स फाइलिंग, बैंक अकाउंट खोलने और अन्य फाइनेंशियल कामों से वंचित रह सकते हैं।
19. PAN Card Apply Me Kitna Time Lagta Hai
आम तौर पर पैन कार्ड आवेदन के बाद 7 से 15 दिन में घर पहुंच जाता है। वहीं e-PAN अक्सर 3 से 5 दिनों में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाता है।
20. PAN Card Customer Care Number Kya Hai
अगर पैन कार्ड संबंधी कोई समस्या आती है तो आप कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं।
- NSDL Helpline: 020-27218080
- UTIITSL Helpline: 1800-222-990
21. PAN Card Track Online Kaise Kare
पैन कार्ड ट्रैक करना बहुत आसान है। आवेदन के समय मिला एक्नॉलेजमेंट नंबर डालकर आप कार्ड की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं – प्रोसेसिंग, प्रिंटिंग या डिस्पैच।
22. PAN Card Ko Bank Account Se Link Kaise Kare
PAN Card को बैंक अकाउंट से लिंक करना आसान है। आप नेट बैंकिंग पोर्टल में जाकर पैन नंबर अपडेट कर सकते हैं या ब्रांच में जाकर भी यह कार्य कर सकते हैं।
23. PAN Card Reissue Process Kya Hai
अगर आपका पैन कार्ड खराब हो गया है या जानकारी अपडेट करनी है तो रीइश्यू प्रोसेस अपनाएं। इसमें "Reprint PAN" ऑप्शन से नया कार्ड जारी हो जाता है।
24. PAN Card Ko Income Tax Filing Me Kaise Use Kare
इनकम टैक्स फाइलिंग में PAN कार्ड सबसे जरूरी होता है। यह आपकी पहचान और वित्तीय लेनदेन का प्रमाण है। हर साल ITR दाखिल करने में PAN नंबर देना अनिवार्य है।
25. PAN Card Ko Voter ID Se Link Kaise Kare
PAN और Voter ID को लिंक करने के लिए चुनाव आयोग और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त सुविधा पोर्टल पर जाएं। वहां विवरण भरकर OTP से सत्यापन करें।
26. PAN Card Online Correction Fees Kitni Hai
अगर पैन कार्ड में कोई गलती है तो ऑनलाइन करेक्शन फीस भारत में ₹110 और विदेश पते के लिए ₹1020 तक हो सकती है। यह फीस बदल भी सकती है।
27. PAN Card Ka Physical Card Kab Milta Hai
पैन कार्ड का फिजिकल कार्ड आम तौर पर 10 से 15 दिनों में स्पीड पोस्ट से आपके पते पर पहुंचता है। लेकिन e-PAN तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है।
28. PAN Card Instant Online Banane Ka Process Kya Hai
आजकल Aadhaar बेस्ड Instant PAN की सुविधा भी है। इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर केवल Aadhaar नंबर डालें और कुछ मिनटों में e-PAN जनरेट हो जाता है।
29. PAN Card Apply Form Kaise Bhare
फॉर्म 49A पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी है। इसमें नाम, पता, जन्मतिथि और आधार की जानकारी भरनी होती है। सही जानकारी देने पर प्रक्रिया जल्दी पूरी होती है।
30. Duplicate PAN Card Online Download Kaise Kare
डुप्लीकेट पैन कार्ड की जरूरत होने पर आप e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं। NSDL पोर्टल पर जाकर Aadhaar और OTP से लॉगिन करें और PDF फॉर्मेट में कार्ड डाउनलोड करें।




