टेक और गैजेट्स

Motorola जल्द लॉन्च करेगा Moto Tab G70, 7,700 MAh की बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Ayush Anand
13 Jan 2022 4:55 PM GMT
Moto Tab G70
x
Motorola जल्द भारत में Moto Tab G70 लॉन्च करने वाला है।

Moto Tab G70: तकनीक के लगातार विकास से और विश्व के वन टच से बदलते इस सदी में लोग कंप्यूटर से लैपटॉप और लैपटॉप से टैब पर बहुत जल्दी शिफ्ट हो गए हैं। लोग अब छोटे से डिवाइस में ही कंप्यूटर लैपटॉप और स्मार्टफोन तीनों के गुण खोजने लगे हैं और जिसके लिए टेबलेट (Tablet) से अच्छा और कोई डिवाइस नहीं है।

भारत में टेबलेट की मांग बहुत अधिक है। क्योंकि यहां युवाओं की संख्या अन्य देशों से ज्यादा है यह एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से भारतीय टेबलेट बाजार अपने नए नए फीचर्स को लांच कर नए अपडेट्स ऐड करता रहता है।

अब अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने नए टेबलेट मोटो टैब G70 (Moto Tab G70) को भारत में लांच करने की घोषणा कर दी है और मोटोरोला ने अपने टेबलेट को लॉन्च करने की तिथि भी निश्चित कर दी है और वह है 18 जनवरी। मोटोरोला अपने मोटो टैब G70 (Moto Tab G70) एंड्राइड टेबलेट को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के बिग बजट सेल के दौरान 18 जनवरी को भारतीय बाजार में उतरेगा।

ये हैं Moto Tab G70 Specification:

Moto Tab G70 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G90 प्रोसेसर है जो 12nm निर्माण प्रक्रिया पर बना है। साथ ही इसमें एकीकृत माली G76 जीपी के साथ आता है। Moto Tab G70 में कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा 8mp का फ्रंट शूटर कैमरा आता है।

जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। Moto Tab G70 फोटो नहीं मोबाइल में दमदार बैटरी दिया गया है। इसकी बैटरी 7,700 MAH की है और इसमें 20 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है यह टेबलेट एंड्राइड 11 बेस्ट है इसका वजन 490 ग्राम है। Moto Tab G70 में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज है।

Next Story