टेक और गैजेट्स

70,750 रुपये की कीमत में लांच हुआ मुड़ने वाला Moto Razr 2022, इस स्मार्टफोन के फीचर के आगे iPhone भी नहीं टिकता

70,750 रुपये की कीमत में लांच हुआ मुड़ने वाला Moto Razr 2022, इस स्मार्टफोन के फीचर के आगे iPhone भी नहीं टिकता
x
Samsung Galaxy Z Flip 4 को टक्कर देने के लिए मुड़ने वाला Moto Razr 2022 लॉन्च कर दिया गया. लांच के बाद से ही इस फ़ोन की अच्छी खासी तारीफ हो रही है. बता दे की इस स्मार्टफोन को लेकर लोग कह रहे है की ये फ़ोन iPhone को टक्कर दे सकता है.

Samsung Galaxy Z Flip 4 को टक्कर देने के लिए मुड़ने वाला Moto Razr 2022 लॉन्च कर दिया गया. लांच के बाद से ही इस फ़ोन की अच्छी खासी तारीफ हो रही है. बता दे की इस स्मार्टफोन को लेकर लोग कह रहे है की ये फ़ोन iPhone को टक्कर दे सकता है. इस फ़ोन में रेजर 2022 एक फ्लैगशिप डिवाइस है जिसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट है. Moto Razr 2022 में 6.7 इंच OLED मेन डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. बता दे की नए रेजर में एक फोल्डेबल 144Hz P-OLED डिस्प्ले, एक सेकेंडरी स्क्रीन, पीछे की तरफ दो 50MP कैमरे और एक बड़ी बैटरी है जिसे जल्दी चार्ज किया जा सकता है.

MOTO RAZR 2022 PRICE AND AVAILABILITY

Moto Razr 2022 चीन में लांच हो चुका है. इस फोन की कीमत की बात करे तो इसे भारतीय कीमत के अनुसार 70,750 रूपए में खरीदा सकता है. 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। डिवाइस केवल ब्लैक कलर में आता है. रेजर 2022 की अगली सेल 16 अगस्त को चीन में होगी.

MOTO RAZR 2022 SPECIFICATIONS

Moto Razr 2022 डिजाइन के साथ 6.7-इंच का फोल्डेबल P-OLED पैनल है. स्क्रीन FHD+ रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स, HDR10+ और DC डिमिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस के बैक पैनल में 2.7 इंच का पी-ओएलईडी डिस्प्ले है.

Moto Razr 2022 Battery

Moto Razr 2022 में 3,500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस में डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं.

Next Story