
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Mobile Better Than...
Mobile Better Than iPhone 13: Redmi K50i, जिसे आईफोन से ज़्यादा पॉवरफुल कहा जा रहा, आओ स्पेसिफिकेशन्स देखें

Smartphone Better Than iPhone 13: जब पॉवरफुल प्रोसेसर और कैमरा सेंसर की बात आती है तो Samsung S Series और iPhone का नाम सबसे पहले आता है. मगर इन कंपनियों के प्रीमियम मोबाइल काफी महंगे होते हैं और इन्हे खरीदने के लिए लोगों को अपनी किडनी बेचनी पड़ती है. लेकिन चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने दावा ठोंका है कि उसका अपकमिंग मोबाइल Redmi K50i iPhone 13 से ज़्यादा पॉवरफुल होगा और इसे खरीदने के लिए आपको जमीन नहीं बेचनी पड़ेगी।
अब Xiaomi की Redmi Series सस्ते और ज़्यादा फीचर्स वाले मोबाइल बनाती हैं. अब Redmi K50i Vs iPhone 13 में कौन जीतेगा आइये जानते हैं. और पता लगाते हैं कि Redmi K50i में ऐसा क्या है जो इसे आईफोन 13 से ज़्यादा पॉवरफुल बना देता है.
Redmi K50i Specifications In Hindi
- Redmi K50i Display: 6.67 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ 144Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट
- Redmi K50i Processor: Mediatek Dimensity 8100 इस फोन में मिल सकता है जिसका कम्पेरिजन, Snapdragon 888 से किया जाता है. गेमिंग के हिसाब से ये वाला प्रोसेसर बहुत मस्त काम करता है. Realme GT Neo 3 में भी यही प्रोसेसर है.
- Redmi K50i Storage: इस मोबाइल में आपको 6/128 GB और 8/256 GB की RAM, ROM मिल सकती है.
- Redmi K50i Battery: इसमें 67W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5060mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है।
Redmi K50i Camera Features - Redmi K50i Camera: रेडमी K 50i में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.
- Redmi K50i Front Camera: इस मोबाइल में 20MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है
गेमिंग के लिए कैसा है Redmi K50i
- Redmi K50i Camera: रेडमी K 50i में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.
- Redmi K50i Front Camera: इस मोबाइल में 20MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है
गेमिंग के लिए कैसा है Redmi K50i
How is the Redmi K50i for Gaming: Mediatek Dimensity 8100 का बिग प्रोसरसर और 144Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ पावरफुल लॉन्ग लास्टिंग 5060mAh की बड़ी बैटरी Redmi K50i को एक तगड़ा गेमिंग डिवाइस बना देती है.
Redmi K50i कब लॉन्च होगा
Redmi K50i Launch Date In India: Xiaomi अपने नए पॉवरफुल स्मार्टफोन Redmi K50i को जल्द लॉन्च करने वाली है, हो सकता है की जुलाई के अंत में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाए
Redmi K50i की कीमत
Redmi K50i Price In India: Redmi K50i के 6/128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 26 हज़ार के करीब हो सकती है और 8/256 GB वाले हैंडसेट की प्राइज़ 28 हज़ार के आसपास हो सकती है.




