टेक और गैजेट्स

OPPO Reno 9 के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानें

OPPO Reno 9 के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानें
x
OPPO Reno 9 Specifications And Features : ओप्पो ने अपनी रेनो 9 सीरीज को लांच कर दिया है।

OPPO Reno 9 Specifications : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी OPPO ने अपनी सबसे बेहतरीन कैमेरा सीरीज OPPO Reno 9 Series को लांच कर दिया है। जो की मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है, हालांकी कम्पनी ने अभी इसे केवल चाइना में ही लांच किया है। लोगों में इस सीरीज को लेकर पहले से ही काफी ज्यादा हाइप क्रिएट थी। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लांच किये गए हैं, जो की OPPO Reno 9, OPPO Reno 9 Pro, OPPO Reno Pro Plus हैं। इनमें से आज हम आपको OPPO Reno 9 के Features और Specification बताने वाले हैं।

OPPO Reno 9 Specifications In Hindi

  • OPPO Reno 9 Display : 6.7 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सेल का है। व 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है।
  • OPPO Reno 9 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है।
  • OPPO Reno 9 Ram And Storage : 12 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • OPPO Reno 9 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में डुअल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। जो की 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP मोनोक्रोम स्नैपर के साथ आता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32mp का शूटर दिया गया है।
  • OPPO Reno 9 Battery : 4500 mAh की बिग बैटरी दी गई है। जो की 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
  • OPPO Reno 9 Price : शुरुआती वेरिएंट की कीमत ₹28,499 रूपए के लगभग होने वाली है।
Next Story