टेक और गैजेट्स

Jio Recharge 239 Plan Details: मुकेश अंबानी ने दिया 44 करोड़ जियो ग्राहकों को धमाकेदार गिफ्ट, मिलेगा फ्री इंटरनेट और कालिंग के साथ सबकुछ

Jio Recharge 239 Plan Details: मुकेश अंबानी ने दिया 44 करोड़ जियो ग्राहकों को धमाकेदार गिफ्ट, मिलेगा फ्री इंटरनेट और कालिंग के साथ सबकुछ
x
Jio Recharge 239 Plan Details: जियो की तरफ से 239 और उससे ज्यादा के रिचार्ज पर फ्री में हाई स्पीड अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है।

Jio Recharge 239 Plan Details, Jio 239 Plan, Jio 239 Recharge Plan Offer 2024: जियो की तरफ से 239 और उससे ज्यादा के रिचार्ज पर फ्री में हाई स्पीड अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि फ्री में 5G डेटा इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बेसिक रिचार्ज कराना होगा। इससे कम के रिचार्ज पर यूजर्स फ्री के 5G डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को 239 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाला 4G रिचार्ज कराना होगा।

Jio 239 रुपये वाला प्लान jio recharge 239 plan details in hindi, jio 239 plan details 5g, 239 jio plan validity, jio 239 plan details in hindi, jio recharge plan

अगर आप जियो के सस्ते 5G प्लान की तलाश कर रहे हैं तो यह कंपनी का सबसे सस्ता 5G प्लान है। इस रिचार्ज में यूजर्स को पूरे 28 दिनों की वैधता मिल रही है। वहीं, इसमें डेली 1.5जीबी डाटा यानी कुल 42जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल व जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

अगर आप जियो 5G सर्विस का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास एक 5G स्मार्टफोन होना चाहिए, जिससे बेसिक 5G बैंड्स होने चाहिए। इसके अलावा आपके स्मार्टफोन में 5G सॉफ्टवेयर अपडेट होना चाहिए। अगर आपने ने यह सारी शर्तें पूरी कर ली है, तो जरूरी है कि आपका स्मार्टफोन 5G कवरेज एरिया में मौजूद हो। इसके बाद ही जियो 5G फ्री में 5G Data का लुत्फ उठा पाएंगे।

Jio 239 Plan Details, jio 239 plan free 5g data, free 5g data

इस जियो प्लान के साथ आप लोगों को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी.

जियो प्लान की वैलिडिटी

इस प्लान के साथ आपको पूरे 28 दिनों की वैधता मिलेगी, इस हिसाब से देखा जाए तो ये प्लान आप लोगों को 42 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करेगा. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा और जियो सिक्योरिटी जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है.

Next Story