टेक और गैजेट्स

Jio ने लांच किए सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, किफायती दर पर दे रहा ढेर सारे बेनीफिट्स

Manoj Shukla
8 Sep 2021 9:57 AM GMT
Jio ने लांच किए सस्ते बॉडबैंड प्लान, किफायती दर पर दे रहा ढेर सारे बेनीफिट्स
x
Jio ने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए कुछ खास प्लान लांच किए हैं। जो सस्ते होने के साथ ही ढेर सारे बेनीफिट्स दे रहे हैं।

नई दिल्ली। Reliance Jio हमेशा अपने आकर्षक प्लान को लेकर सुर्खियों में रहा। फिर चाहे प्रीपेड प्लान हो या पोस्ट पैड। हाल ही में जियो द्वारा कुछ सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान लांच किया गया है। जिसमें यूजर को शानदार इंटरनेट स्पीड के साथ ही ढेर सारे बेनीफिट्स मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं जियो द्वारा लां किए गए ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में विस्तार से।

नही लगेगा जीएसटी

jio Fiber के लिए कंपनी ने 6 नए तीन महीने वाले पोस्टपैड प्लान की घोषणा की है। ये प्लान 2097 रूपए से शुरू होकर 25 हजार 497 रूपए तक के हैं। जियो के इन प्लानों में जीएसटी नहीं लगेगी। इसकी जानकारी जियो द्वारा दी गई है। ये सभी प्लान 1 जीबीपीएस इंटरनेट स्पीड के साथ आएंगे।

2097 रूपए का प्लान

jio Fiber के इस प्लान में ग्राहक को 100 एमबीपीएस की अनलिमिटेड स्पीड मिलेगी। जिसकी वैलिडटी तीन महीने तक रहेगी।

2997 रूपए वाला प्लान

jio Fiber के इस प्लान के तहत 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। जिसमें 150 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड डाटा यूज किया जा सकता है। साथ ही इसमें फ्री वॉयल कॉल की भी सुविधा रहेगी। इस प्लान के लिए ग्राहक को कई एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। जिसमें डिज्नी प्लस हॉट स्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लीव एप, जी5, एरोज नाउ, अल्ट बालाजी जैसे कई ऐप शामिल हैं।

इन दो प्लानों के अलावा जियो फाइबर के तहत कई अन्य लांच किए गए है। जिसमें 4397 7497, 11997, 25497 प्लान शामिल हैं। जिसमें अनमिलिटेड डाटा के साथ 300, 500 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा दो अन्य प्लानों में 1 जीबीपीएस की स्पीड यूजर को मिलेगी। इन प्लानों में यूजर को ढेर सारे मनोरंजक एप्स का सब्सिक्रीप्शन भी मिलेगा।

Next Story