टेक और गैजेट्स

IRCTC का बड़ा धमाका, बिना पैसों के भी बुक हो सकेगा ट्रेन का Confirm Ticket

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:06 AM GMT
IRCTC का बड़ा धमाका, बिना पैसों के भी बुक हो सकेगा ट्रेन का Confirm Ticket
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

नई दिल्ली : अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, यात्री सुविधाओं पर लगातार काम कर रही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए बंपर ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत आप बिना पैसे के भी टिकट बुकिंग कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका आईआरसीटीसी पर रजिस्टर्ड अकाउंट होना जरूरी है. इस ऑफर के तहत आईआरसीटीसी ने अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड (ePaLater) के साथ करार किया है. इस समझौते के तहत आप टिकट बुकिंग के 14 दिन बाद पेमेंट कर सकते हैं.

यूजर को मिलेगी क्रेडिट लिमिट आईआरसीटीसी के नए ऑफर के तहत प्रत्येक यूजर को अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट मिलेगी. यह क्रेडिट लिमिट यूजर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. टिकट बुक करते समय यूजर को यह ध्यान रखना जरूरी है कि वह जो टिकट बुक कर रहा है उसका अमाउंट आपकी क्रेडिट लिमिट से कम होना चाहिए. यदि आप 14 दिन से पहले टिकट की पेमेंट कर देते हैं तो आपकी लिमिट धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी. समय पर भुगतान नहीं करने वालों की क्रेडिट लिमिट कम की जा सकती है.

क्या है ePayLater ई-पे लेटर (ePayLater) से यूजर IRCTC की वेबसाइट पर बिना भुगतान किए टिकट बुक करा सकता है. भुगतान आप 14 दिन बाद कर सकते हैं. यदि आप भी इसके माध्यम से टिकट बुकिंग कराते हैं तो आपको 3.5 प्रतिशत का अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना होगा. 14 दिन की तय समय सीमा में भुगतान नहीं करने पर यूजर को ब्याज चुकाना होगा.

ऐसे बुक होगा बिना पेमेंट के टिकट टिकट बुकिंग के लिए आप पहले IRCTC अकाउंट लॉगइन करें. टिकट बुकिंग का प्रोसेस यानी ट्रेन और नाम आदि दर्ज करने के बाद पेमेंट डिटेल के पेज पर जाएं. यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, BHIM App, नेट बैंकिंग से पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा. साथ ही आपको ePayLater का भी ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर आप भुगतान के लिए ePayLater का ऑप्शन चुन लें.

ऐसे होगी ई-पे लेटर से बुकिंग ePayLater से भुगतान करने के लिए आपका इसमें रजिस्ट्रेशन जरूरी है. www.epaylater.in पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने बिल पेमेंट का ऑप्शन आता है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट में पेमेंट ऑप्शन पर इसे चुनने के बाद बिना भुगतान किए ही ट्रेन का टिकट मिल जाएगा. बुक किया गया टिकट 24 घंटे के अंदर आपके पते पर डिलीवर हो जाएगा.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story