टेक और गैजेट्स

16GB रैम और 50MP कैमरे के साथ आईकू ने लांच किया नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जानें

16GB रैम और 50MP कैमरे के साथ आईकू ने लांच किया नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जानें
x
iQOO Neo 7 Racing Edition : स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड आइकू ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच कर दिया है।

iQOO Neo 7 Racing Edition Launched : स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड आइकू ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम iQOO Neo 7 Racing Edition है। यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा पावरफुल स्पेक्स के साथ में आता है। इसके प्राइमरी लेंस में OIS का सपोर्ट मिल जाता है। iQOO Neo 7 Racing Edition ब्लैक, ब्लू और मॉन्स्टर ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को iQOO Neo 7 के अपग्रेडेशन के तौर पर लांच किया गया है। जिसके शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं।

iQOO Neo 7 Racing Edition Specifications

iQOO Neo 7 Racing Edition Display

6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120hz का है।

iQOO Neo 7 Racing Edition Chipset

परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलता है।

iQOO Neo 7 Racing Edition Ram And Storage

स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग के लिए 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलने वाली है।

iQOO Neo 7 Racing Edition Camera8

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस 8 मेगापिक्सेल का व 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर कैमेरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर दिया गया है.

iQOO Neo 7 Racing Edition Battery

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट का चार्जर दिया गया है।

iQOO Neo 7 Racing Edition Price

8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी की लगभग 33,300 रुपये है।

Next Story