टेक और गैजेट्स

iPad Discount 2022: APPLE iPad सिर्फ ₹12000 में मिल रहा, ऐसा मौक़ा हाँथ से न जाने दे

iPad Discount 2022: APPLE iPad सिर्फ ₹12000 में मिल रहा, ऐसा मौक़ा हाँथ से न जाने दे
x
यदि आप भी APPLE iPad खरीदने का विचार बना रहे है तो मार्केट से अच्छा ऑफर आपको यही मिलने वाला है.

APPLE iPad Offer: टैबलेट आज कल कम्प्यूटर और लैपटॉप का काम करता है. यदि आप भी APPLE iPad खरीदने का विचार बना रहे है तो मार्केट से अच्छा ऑफर आपको यही मिलने वाला है. बता दे की मार्केट में एप्पल आईपैड बेहद महंगा मिलता है. इस दिवाली में फ्लिपकार्ट वेबसाइट में आपको एप्पल आईपैड बेहद ही सस्ते दाम में मिल रहा है. इससे ज्यादा छूट आपने कभी न देखी होगी और न ही सोची होगी.

APPLE iPad Discount

हम जिस एप्पल आईपैड की बात कर रहे है वो है APPLE iPad (9th Gen) मॉडल. इसमें ग्राहकों को 64 GB ROM ऑफर की जा रही है. इसमें आपको 10.2 inch की डिस्प्ले मिल जाती है सतह ही साथ इसमें आपको Wi-Fi सपोर्ट भी मिल जाता है. आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है.

APPLE iPad Price

मार्केट में इसकी कीमत ₹30,900 रुपये में है. लेकिन APPLE iPad (9th Gen) 64 GB ROM मॉडल को आप डिस्काउंट में 28,999 रूपये पा सकते है. 6% डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में ये कीमत 28,999 रूपये हो जाती है. लेकिन इतना ही नहीं ग्राहक और भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं, दरअसल APPLE iPad (9th Gen) पर 16,900 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत तकरीबन 12,000 रुपये हो जाती है जो एक फायदे की डील है.

Next Story