टेक और गैजेट्स

IIT Bombay की टीम ने बनाया ऐप, कोविड-19 मरीजों को करेगा ट्रैक

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
IIT Bombay की टीम ने बनाया ऐप, कोविड-19 मरीजों को करेगा ट्रैक
x
IIT Bombay के पूर्व छात्रों ने कुछ प्रोफेशनल के साथ मिलकर कोरोनटाइन नाम का ऐप बनाया है जो क्वारंटीन मरीजों के भागने पर उन्हें ट्रेक करेगा.

IIT Bombay के पूर्व छात्रों ने कुछ प्रोफेशनल के साथ मिलकर कोरोनटाइन नाम का ऐप बनाया है जो क्वारंटीन मरीजों के भागने पर उन्हें ट्रेक करेगा.

नई दिल्ली: तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी के बीच आईआईटी बॉम्बे के अनुभवी पूर्व छात्रों और कुछ प्रोफेशनल्स ने क्वारंटीन ऐप बनाया है. उन्होंने दावा किया है कि इस ऐप की मदद से क्वारंटीन मरीजों को ट्रेक किया जा सकेगा.

इस ऐप के जरिए क्वारंटीन से भागने वाले मरीजों को ट्रेक कर उनका पता लगाया जा सकता है. जैसे ही मरीज क्वारंटीन से भागेगा वैसे ही उसकी निगरानी कर रहे अधिकारी के पास एक अलर्ट मैसेज और ई मेल जाएगा. जिससे अधिकारी को पता चल जाएगा कि मरीज क्वारंटीन से भाग गया है.

इस ऐप में मरीज में होने बदलाव को फीड किया जाएगा. फीड करने के बाद ऐप सूचित करेगा कि कहां कोरोना वायरस के कितने मरीज हैं. इसकी मदद कोरोना पेशेंट्स को ट्रैक कर लिया जाएगा. इस ऐप को बनाने आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर गणेश रामाकृष्णन, प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी बॉम्बे और प्रोफेसर मंजेश हनवाल ने अहम भूमिका निभाई.

Next Story