टेक और गैजेट्स

Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो 9 नवंबर तक ये काम कर लीजिये, वरना अकाउंट नहीं खुलेगा

Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो 9 नवंबर तक ये काम कर लीजिये, वरना अकाउंट नहीं खुलेगा
x
G Mail: गूगल ने लॉगिन का सिस्टम बदल दिया है, अब 2 स्टेप वेरिफिकेशन के बाद ही मेल ओपन होगा

Google ने G Mail में लॉगिन करने का सिस्टम बदल दिया है, अब यूजर को 2 स्टेप वेरिफिकेशन के बाद ही अकाउंट एक्सेस करने की परमिशन मिल पाएगी, ये नए नियम 9 नवंबर से लागू होने वाले हैं तब तक आपको ये काम करना भी होगा, वरना जीमेल अकाउंट में लॉगिन नहीं हो पाएगा। गूगल ने ऐसा क्यों किया और आपको अब क्या करना पड़ेगा ये सब इधर ही बता देते हैं कहीं और बुद्धि दौड़ने की ज़रूरत नहीं है ओके।

गूगल 9 नवंबर से अपने सभी यूजर के लिए 9 नवंबर से 2 स्टेप वेरिफिकेशन (2sv) को अनिवार्य करने वाली है। गूगल ने यूजर डेटा की सुरक्षा करने के लिए नियमों में बदलाव किया है, इस वेरिफिकेशन के बाद आपके अकाउंट में लॉगिन की नई लेयर जुड़ जाएगी और आपका G Mail अकाउंट और भी सुरक्षित हो जाएगा।

ये 2sv प्रोसेस कैसे कम्प्लीट करना है

हम जो जो बताएंगे उसको बस फॉलो करते जाइएगा आपका 2sv कम्प्लीट हो जाएगा ओके...

1. गूगल सर्च इंजन में जाकर google two step verification को सर्च करिये

2. अब जो पेज ओपन होगा उसमे वेरिफिकेशन लिख कर आएगा उसमे क्लिक कर दीजिये

3. और आप चाहें तो सीधा www.google.com/landing/2step/ में जाकर ये काम पूरा कर सकते हैं।

4. अब उसी पेज में Get Started का ऑप्शन चुन लीजिये

5. अब आपका ईमेल ID माँगा जाएगा उसको दीजिये और पॉसवर्ड डाल कर लॉगिन कर लीजिए।

6. इसके बाद गूगल आपको आपके मोबाइल की डिटेल देगा इसके बाद निचे कंटिन्यू के ऑप्शन में क्लिक

7.आपका फोन नंबर शो होगा जिसमे आपको टेक्स्ट या कॉल ऑप्शन में क्लिक कर देना है।

8. अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा, उसको डाल कर NEXT क्लिक कर दीजिये

9.अब अपने 2SV को टर्न ऑन कर लीजिये। बस हो गया काम अब हमको थैंक यू बोल दीजिये

वैसे गूगल खुद ही 2 स्टेप वेरिफिकेशन के लिए अपने यूजर को मेल और मेसेज भेज रहा है ये सिस्टम 9 नवंबर से फॉलो होना है।

मोबाइल की ज़रूरत पड़ेगी

2 स्टेप वेरिफिकेशन के मतलब है कि आपको लॉगिन करने से पहले एक्स्ट्रा स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाएगी। इस प्रोसेस के तहत जब भी आप गूगल मेल में लॉगिन करेंगे तो आपको OTP भी डालना होगा इसके बिना अकाउंट में लॉगिन नहीं होगा। इससे फायदा ये भी होगा कोई भी आपके अकाउंट को हैक पाएगा



Next Story