टेक और गैजेट्स

How to Track Switched Off Mobile: स्विच ऑफ़ मोबाइल को कैसे ट्रैक करें? आओ बताएं

How to Track Switched Off Mobile: स्विच ऑफ़ मोबाइल को कैसे ट्रैक करें? आओ बताएं
x
How to Track Switch Off Mobile: ये फीचर iPhone में आने वाला है, अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए और सामने वाला उसे स्विच ऑफ़ कर दे फिर भी आप मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं

How to Track Switch Off Mobile: भारत में एक चीज़ कॉमन है वो है मोबाइल का चोरी हो जाना, मेट्रो से लेकर ट्रेन और यहां तक की पैदल चलने वालों के मोबाइल हाथ से छीन लिए जाते हैं. पुलिस ने ट्रेस कर लिया तो ठीक वरना मंथली बजट में नए मोबाइल का खर्चा जुड जाता है. अगर मोबाइल महंगा होतो माथा पकड़ के रोने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रह जाता।

वैसे तो मोबाइल ट्रेस करने वाले कई Mobile Tracker App और Mobile Tracker Feature आपके Smartphone में होते हैं मगर ये किसी काम के नहीं रह जाते जब चोरी हुआ स्मार्टफोन स्विच ऑफ़ कर दिया जाता है. लेकिन टेंशन लेने की कोई बात नहीं मेरे दोस्त स्विच ऑफ़ मोबाइल को ट्रेस करने का तरीका मार्केट में आने वाला है.

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे ट्रैक करें

How to Track Switched Off Mobile: दरअसल गूगल एंड्राइड के लिए ऐसे एक फीचर में काम कर रहा है, जो बंद हो चुके मोबाइल की लोकेशन को भी ट्रेस कर लेगा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में अगर इंटरनेट भी बंद है तो भी फोन की लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।

Google Play Store के लेटेस्ट अपडेट ने से मालूम हुआ है कि . XDA डेवलपर के अनुसार, गूगल ने बताया कि Find My Device के साथ नई प्राइवेसी सेंट्रिक फ्रेमवर्क को यूज किया जा रहा है. इससे स्मार्टफोन की लास्ट लोकेशन के बारे में अलर्ट मिल जाएगा . Find My Device किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट का नेटिव फीचर है. जिससे आप अपने खोए हुए स्मार्टफोन की लास्ट लोकेशन का पता कर सकते हैं.

एप्पल में ये फीचर पहले से है

अगर आपका iPhone चोरी या गुम हो जाता है और वह स्विच ऑफ़ है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. iPhone के iOS 15 और उससे ऊपर वाले अपडेट में ऐसा फीचर पहले से है जो आपके iPhone को स्विच ऑफ़ होने पर भी ट्रैक कर लेता है.

Next Story