टेक और गैजेट्स

Google Pay से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री कैसे हटाएं? इन स्टेप्स को करें फॉलो

Google Pay से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री कैसे हटाएं? इन स्टेप्स को करें फॉलो
x
How To Remove Transaction History From Google Pay, Google Pay Transaction History Kaise Delete Kare, Google Pay Transaction History Delete In Hindi: Google Pay का इस्तेमाल दुनिया के कोने कोने में हो रहा है. गूगल पे की मदद से घर बैठे लोग एक दूसरे को पेमेंट कर सकते है.

Google Pay Se Transaction History Kaise Hataye, Google Pay Se Transaction History Kaise Delete Kare, Google Pay Se Transaction History Delete Karne Ka Tarika, Google Pay History, How To Clear Google Pay Transaction History: Google Pay का इस्तेमाल दुनिया के कोने कोने में हो रहा है. गूगल पे की मदद से घर बैठे लोग एक दूसरे को पेमेंट कर सकते है. फ़ोन पे और गूगल पे जैसे प्लेटफॉर्म को भारत में ट्रांसेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. बहुत बार लोग ट्राई करते हैं कि Google Pay Se Transaction History Ko Kaise Delete Kare In Hindi किया जाए, मगर उन्हें तरीका समझ नहीं आता है। आइए जानते हैं गूगल पे की हिस्ट्री को डिलीट किया भी जा सकता है या नहीं.

ऐसे करे गूगल पे की हिस्ट्री डिलीट Google Pay transaction history delete, How to delete gpay transaction history in mobile, How to delete transaction history, Google pay ki chat kaise delete kare, How to recover deleted transaction history in Google Pay, Google Pay Se Transaction History Kaise Delete,
Delete Google Pay History

Step 1-सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लें.

Step 2- उसके बाद myaccountgoogle.com लिखकर इंटर कर दें.

Step 3-उसके बाद अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें.

ध्यान रहे कि इसके लिए आप अपने जिस ई-मेल से गूगल अकाउंट बनाया है उस ईमेल आईडी और पासवर्ड को डालें.

Step 4-इसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट पर चले जाएंगे.

Step 5-जब आपका गूगल अकाउंट ओपन हो जाएगा उसके बाद डेटा एंड पर्सनलाइजेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 6-उसके बाद myactivity ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 7-My activity को ओपेन करने के बाद वहां पर अपने ट्रांजैक्शन को सेलेक्ट करें.

Step 8- यहां पर आप तारीख के हिसाब से भी ट्रांजैक्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसे डिलीट करना चाहते हैं या जिस ट्रांजैक्शन को रिमूव करना चाहते हैं उस ट्रांजैक्शन को सेलेक्ट करें.

Step 9-टाइम को सेलेक्ट करने के बाद google pay ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.

Step 10-Google pay ऑप्शन को चुनने के बाद डिलीट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

नोट: Google Pay की ट्रांसैक्शन हिस्ट्री डिलीट होने में 12 घंटे का समय लग सकता है.


Next Story