टेक और गैजेट्स

How To Check Internet Speed: Google में टाइप करिये Internet Speed Test फिर देखिये कमाल

How To Check Internet Speed: Google में टाइप करिये Internet Speed Test फिर देखिये कमाल
x
Internet Speed ​​Test: अगर आपको अपने मोबाइल या फिर WIFI की इंटरनेट स्पीड चेक करनी है तो ये काम आप चुटकियों में कर सकते हैं

Internet Speed ​​Test: फ़ास्ट इंटरनेट के दौर में हर टेलिकॉम और इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी हाई स्पीड इंटरनेंट कनेक्टिविटी का दावा करती है. कोई कहता है हमारी कंपनी 100Mbps स्पीड की अपलोडिंग और डाउनलोडिंग देती है तो कोई कहता है कि हमारा WIFI 160Mbps की स्पीड देता है. लेकिन मिलता क्या है इससे आप अच्छी तरह वाकिफ हैं.

इंटरनेट प्रोवाइड करने वाली कंपनियों के हाई स्पीड इंटरनेट डेटा के दावे कितने सही है और कितने गलत ये आप घर बैठे बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं. आपको झट से पता चल जाएगा कि आपका इंटरनेट प्रोवाइडर कितनी स्पीड वाला डेटा दे रहा है.

इंटरनेट स्पीड का पता कैसे करें (How To Check Internet Speed Of Wi-Fi)

इंटरनेट की स्पीड का पता उसकी Uploading और Downloading से पता चलती है. आज के ज़माने में 1-2Mbps की स्पीड मायने नहीं रखती है. इसी लिए लोगों को 4G-5G स्पीड वाला इंटेरेंट यूसेज की जरूरत होती है. अगर आपको अपने Wi-FI या मोबाइल की इंटरनेट स्पीड का पता करना है तो ये काम आप Google बाबा की मदद से कर सकते हैं. गूगल के पास हर सवाल का जवाब होता है और इसी के साथ वो आपको इंटरनेट स्पीड के बारे में भी बताता है

मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें

आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ Google में सिर्फ यह तीन शब्द लिखने हैं "Internet Speed Test' इसके बाद गूगल आपके सामने आपके डिवाइस से जुड़े WI-FI या फिर SIM का इंटरनेट स्पीड बताने लगेगा, साथ ही आप वहीं डाउनलोडिंग टेस्ट भी कर सकते हैं और ये पता लगा सकते हैं कि हाई-स्पीड इंटरनेट का दावा करने वाली कंपनी असल में आपको कितनी स्पीड वाली इंटरनेट कनेक्टिविटी देती है.

Next Story