टेक और गैजेट्स

स्मार्टफोन्स को लेकर सरकार का नया नियम, इस डेट के बाद आपका 5G मोबाइल किसी काम का नहीं बचेगा

स्मार्टफोन्स को लेकर सरकार का नया नियम, इस डेट के बाद आपका 5G मोबाइल किसी काम का नहीं बचेगा
x
5G Mobile Ban: देश में 1 अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू हो जाएगी लेकिन मोदी सरकार कुछ ऐसा करने वाली है जिसके बाद आपका 5G स्मार्टफोन कबाड़ बन जाएगा

5G Mobile Ban In India: 1 अक्टूबर को पीएम मोदी भारत की जनता को 5G सर्विस की सौगात देने वाले हैं, मगर इसी के साथ सरकार 5G स्मार्टफोन्स को लेकर ऐसा नियम लाने वाली है जिसके बाद आपके 5G Smartphone किसी काम के नहीं बचेंगे। जहां एक तरफ देश में 5G सुविधा शुरू होगी वहीं कुछ महीनों बाद बिना NavIC वाले 5G मोबाइल पर प्रतिबन्ध लग जाएगा

मोदी सरकार ने NavIC के 5G मोबाइल्स के प्रोडक्शन और सेल को बन करने का निर्णय लिया है. अब देश में इस्तेमाल होने वाले हर 5G Smartphone में स्वदेशी नेविगेशन ऐप NavIC को इनबिल्ड करना पड़ेगा। जिन स्मार्टफोन में NavIC नहीं होगा उन्हें भारत में बेचने की अनुमति नहीं होगी

अमेरिकी नेविगेशन सिस्टम नहीं चाहिए

केंद्र सरकार ने भारत में मोबाइल बेचने वाली प्रत्येक कंपनियों के अध्यक्षों के साथ मिलकर बैठक की, और कहा कि भारत में मोबाइल बेचना है तो पहले अमेरिकी नेविगेशन सिस्टम को हटा दीजिये। हम नहीं चाहते कि भारत में बिकने वाले किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में अमेरिका का दिया हुआ GPS हो. सरकार चाहती है कि इंडिया में जितने भी स्मार्टफोन बेचे जाएं उनमे भारत का स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम NavIC का इस्तेमाल किया जाए

इसके जवाब में कंपनियों के कहा कि- नए नियम के कारण हमे अपने फोन्स के हार्डवेयर में बदलाव करना पड़ेगा, इसके लिए थोड़ा रिसर्च करनी पड़ेगी और टेस्टिंग क्लियरेंस लेना पड़ेगा। जिसके बाद सरकार ने कंपनियों को एक साल का समय दिया है

NavIC क्या है

What Is NavIC: चीन, जापान, यूरोप और रूस अपने ग्लोबल और रीजनल नेविगेशन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन भारत में अबतक अमेरिका के बनाए GPS का इस्तेमाल होता रहा है. ऐसे में अमेरिका इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है. अमेरिका चाहे तो उसके पास भारत में एक हर स्मार्टफोन यूजर का एड्रेस मिल जाए. इसी लिए भारत ने खुद का नेविगेशन सिस्टम बनाया जिसका नाम NavIC है

बिना NavIC वाले 5G फोन बंद होंगे

मिनिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड आईटी ने DOT और ISRO के साथ बैठक की, जिसमे सरकार ने सभी 5G मोबाइल में NavIC को इनबिल्ट करने की बात कही. ऐसा अनुमान है कि अगले दो साल में 80% नए स्मार्टफोन में भारतीय नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल होगा।

इसी नए नियम के तहत सरकार 1 जनवरी 2025 से भारत में उन फोन के इस्तेमाल और बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा देगी जिनमे NavIC का इस्तेमाल नहीं होगा

Next Story