टेक और गैजेट्स

Google Pixel 7 and Pixel 7 Pro Price In Hindi 2022: Flipkart से खरीदने पर सिर्फ ₹15000 में मिल रहा Google Pixel 7, फटाफट खरीदे

Google Pixel 7 and Pixel 7 Pro Price In Hindi 2022:  Flipkart से खरीदने पर सिर्फ ₹15000 में मिल रहा Google Pixel 7, फटाफट खरीदे
x
Google Pixel 7 and Pixel 7 Pro Sale: Flipkart वेबसाइट में दो फोन्स Pixel 7 और Pixel 7 Pro में आप पूरे ₹15000 तक की छूट पा सकते है.

Google Pixel 7 and Pixel 7 Pro Sale In Hindi: इन दिनों मार्केट में ताबड़तोड़ स्मार्टफोन लांच किये जा रहे है, इस बीच गूगलने स्मार्टफोन सीरीज Pixel 7 में आज से बिक्री शुरू कर दी है. बता दे की Flipkart वेबसाइट में दो फोन्स Pixel 7 और Pixel 7 Pro में आप पूरे ₹15000 तक की छूट पा सकते है. चलिए जानते है पूरा तरीका...

बताते चले Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस ताबड़तोड़ फ़ोन को अक्टूबर के शुरुआत में भारत लाया गया था. गूगल के इन दोनों फोन्स में Tensor G2 प्रोसेसर, 8GB RAM और दूसरे फीचर्स मिल रहे है.

Google Pixel 7 Price In Hindi

Google Pixel 7 Price भारत में 59,999 रुपये है.

Google Pixel 7 Pro Price In Hindi

वहीं Pixel 7 Pro Price 84,999 रुपये है.

Flipkart पर ये दोनों फोन्स ऑफर्स के साथ दिया गया है. Google Pixel 7 में 8000 रूपए की छूट मिल रही है. वही SBI कार्ड पर Google Pixel 7 Pro में 15000 रूपए तक की छूट मिल रही है.

Google Pixel 7, Pixel 7 Pro specifications

गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आते हैं। ये फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। Google Pixel 7 में 6.32 इंच फुलएचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वहीं प्रो मॉडल में 6.7 इंच Quad HD (3,120 x 1,440 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

पिक्सल 7 सीरीज के ये दोनों फोन ऑक्टा-कोर Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आते हैं। पिक्सल 7 में 8 जीबी रैम जबकि पिक्सल 7 प्रो में 12 जीबी रैम मिलती है। दोनों ही फोन में 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, बैरोमीटर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। दोनों हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। पिक्सल 7 में 4270mAh जबकि पिक्सल 7 प्रो में 4926mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 30W वायर्ड चार्जिंग मिलती है। गूगल का कहना है कि Extreme Battery Saver मोड ऑन रहने पर फोन से 72 घंटे तक का बैकअप टाइम मिल जाएगा।

Google Pixel 7, Pixel 7 Pro Camera

कैमरे की बात करें तो गूगल पिक्सल 7 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्ल प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी मिलता है जो 30x सुपर रेजॉलूशन ज़ूम और 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों पिक्सल 7 सीरीज फोन में 10.8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।

Next Story