टेक और गैजेट्स

Google Chrome Ho Jayega Band 2023: देश के करोड़ो यूजर्स के लिए Latest News! Google Chrome हो जाएगा बंद?

Google Chrome Ho Jayega Band 2023: देश के करोड़ो यूजर्स के लिए Latest News! Google Chrome हो जाएगा बंद?
x
Google Chrome Update 2023: लैपटॉप, डेस्कटॉप हो या मोबाइल सभी में Google Chrome का इस्तेमाल अब नार्मल हो गया है.

Google Chrome Hoga Band: लैपटॉप, डेस्कटॉप हो या मोबाइल सभी में Google Chrome का इस्तेमाल अब नार्मल हो गया है. अभी हाल ही में एक खबर सामने आ रही है आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम बंद हो जाएगा. इसका कारण आपको जानना चाहिए की आखिरकार ऐसा क्यों होने वाला है. दरअसल गूगल क्रोम पुराने वर्जन वाले लैपटॉप या डेस्कटॉप के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है. चलिए जानते है पूरी खबर..

बताते चले की कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान कर बतायातह की विंडोज सर्वर 2012 और विंडोज सर्वर 2012 के सभी वर्जन के लिए सपोर्ट समाप्त कर देगा. वही माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान के बाद Google ने ऐलान के मुताबिक Chrome 110 को 7 फरवरी, 2023 को रिलीज किया जाएगा। इसका पहला वर्जन विंडोज 10 या बाद के वर्जन के लिए होगा।

इन डिवाइस में नहीं करेगा काम Google Chrome Support 2023

गूगल क्रोम पुराने वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करेगा। लेकिन इसके लिए कंपनी कोई अपडेट नहीं जारी करेगा। ऐसे में इस पुराने वर्जन वाले लैपटॉप यह डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।

अगर आप विंडोज 7 और विंडोज 8 / 8.1 पर पर काम करते हैं, तो बेहतर होगा कि आप लेटेस्ट वर्जन वाले लैपटॉप का इस्तेमाल करें। Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वो WebView2 टूल के लिए 10 जनवरी 2023 से सपोर्ट बंद कर रहा है।

Window 11 का लेटेस्ट वर्जन कैसे करें इंस्टॉल Google chrome for window 2023

सबसे पहले, विंडोज अपडेट सेटिंग्स ओपन करें। इसके बाद अपडेट एंड सिक्योरिटी पर जाएं।

फिर विंडोज अपडेट ऑप्शन पर जाएं।

इसके बाद Check for Updates ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अगर आपकी डिवाइस अपग्रेड के लिए तैयार है, तो डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर इंस्टॉल ऑप्शन दिखेगा

अगर आप Window 11 इंस्टॉल के लिए तैयार हैं, तो डाउनलोड और इंस्टॉल पर क्लिक करें।

Next Story