टेक और गैजेट्स

Google ने इन खतरनाक एप्प्स को किया बैन, आप भी फोन से करें डिलीट, नहीं तो दिक्कत में पड़ जायेंगे

Google ने इन खतरनाक एप्प्स को किया बैन, आप भी फोन से करें डिलीट, नहीं तो दिक्कत में पड़ जायेंगे
x
Google Removed Dangerous Apps : गूगल ने प्लेस्टोर से 13 खतरनाक एप्प्स को हटा दिया है।

Google Removed These Dangerous Apps : गूगल समय-समय पर प्लेस्टोर में कार्यवाही करता रहता है और कई बार तो Apps को Playstore से सीधा बैन ही कर देता है, हाल ही में गूगल ने 13 खतरनाक एप्प्स को को सीधा रिमूव कर दिया है, जिनके मिलिअन्स में यूजर थे।

कैसे लगा पता

McAfee के मोबाइल सिक्योरिटी के एक रिसर्चर ने यह जानकारी दी थी, Google Play store के कुछ एप्स स्मार्टफोन की बैटरी और डाटा अन्य एप्प्स से अधिक कंज्यूम कर रहें थें। और वहीं गूगल ने सुरक्षा कारणों से इन Apps को गूगल से रिमूव कर दिया है।

आपके फ़ोन से नहीं हटे होंगे ये Apps

अगर नीचे बताये गए बैन एप्प्स को आपने भी अपने फ़ोन में इंस्टॉल किया था तो यह हटने वाले नहीं हैं बल्कि आपको खुद ही इन्हे Unistall करना होगा।

1. SmartTask : यह एप्प आपके वर्क को ट्रैक करता है, जिसकी मदद से आप उसे अच्छे से मैनेज कर सकते हैं।

2. High Speed Camera : ये एप्प आपको मल्टीपल तस्वीरों को कैप्चर करने की सुविधा प्रदान करता है। साथ इमेज स्टेबलाइजेशन करने में मदद करता है।

3. Flashlight+: इस एप्प में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती है।

4. Quick Notes: यह एप्प नोट्स बनाने में आपकी मदद करता है। जो की आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है।

5. Instagram Profile Downloader: इस एप की मदद से इंस्ताग्राम से फोटोज, वीडियो व स्टोरीज को डाउनलोड किया जा सकता है।

6. Image Vault Hide Images: इसकी सहायता से आप अपनी पर्सनल तस्वीरों को इसमें छुपाकर रख सकते हैं।

7. EzDica: ये एक कैमेरा एप्प है।

इसके आलावा Ez Notes, Joycode, Smart Currency Converter, Busan Bus, English Korean Dictionary, Memo calendar, EzDica एप्स भी शामिल हैं जिन्हे गूगल ने हटा दिया है और अगर आपने इन्हे डाउनलोड किया है, तो Unistall कर दें।

Next Story