टेक और गैजेट्स

खुशखबरी! अब बिन इंटरनेट चलेगा PhonePe, GooglePay, Paytm, UPI

UPI Payments Without Internet
x

UPI Payments Without Internet

UPI Payments Without Internet: अगर आप भी Google Pay, Phone Pay, Paytm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

UPI Payments Without Internet Process In Hindi: देश की आधी जनता ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट्स (UPI Payments) का इस्तेमाल करते है. अगर आप भी Google Pay, Phone Pay, Paytm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बताते चले की अभी तक आप बिन इंटरनेट के UPI पेमेंट नहीं कर सकते थे. लेकिन अब हाल ही में खबर सामने आ रही है की अब बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट आसानी से की जा सकेगी. चलिए जानते है प्रोसेस..

अब UPI पेमेंट के लिए USSD कोड के माध्यम से आसानी से पेमेंट कर सकते है. USSD कोड से पेमेंट करने के लिए आपको स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत नहीं है.

इन स्टेप्स को करे फॉलो

-सबसे पहले स्मार्टफोन या फीचर फोन से *99# डायल करें. अपनी भाषा को चुनें.

-इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड के पहले 4 नंबर दर्ज करने है.

-आपकी स्क्रीन पर उस नंबर से जुड़े बैंक खातों की एक लिस्ट दिखाई देगी.

-इस लिस्ट में से आप को उस खाते को चुनना होगा, जिसको आप लेनदेन के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.

-इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक और वैलिडिटी की डेट दर्ज करनी होगी.

-यह प्रॉसेस पूरा होने के बाद आप बिना इंटरनेट के UPI से लेनदेन कर सकते हैं.

ऐसे करें UPI पेमेंट

-अपने फोन से *99# डायल करें.

-इसके बाद पैसे भेजने के लिए आप को 1 नंबर दर्ज करना होगा.

-इसके बाद आपको जिस खाते में पैसे भेजने हैं, उसकी डिटेल (UPI ID या बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर) दर्ज करें.

-इसके बाद आपको राशि और UPI Pin टाइप करना होगा और पेमेंट हो जाएगी.

-*99# सर्विस के लिए नेटवर्क कंपनियां आपसे एक ट्रांजैक्शन के लिए 50 पैसे फीस लेंगी.

-इस सर्विस के जरिए आप 1 दिन में 5,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं.

Next Story