टेक और गैजेट्स

Free Jio Sim Card Home Delivery Booking Online: ऐसे मिल रही फ्री जियो सिम कार्ड? ये रही Full Info

Free Jio Sim Card Home Delivery Booking Online: ऐसे मिल रही फ्री जियो सिम कार्ड? ये रही Full Info
x
Sim Card Free For Jio: यदि आप सिम कार्ड (free jio sim card) खरीदना चाहते है तो आपको दूकान जाने की कोई जरूरत नहीं है.

Free Jio Sim Card Offer || Free Jio Sim Card: टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आती रहती है. JIO का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. वही यूजर्स की बढ़ती जनसँख्या देख जियो अपने ग्राहकों को बड़ी बड़ी सुविधा दे रहे है. कंपनी अपनी सर्विसेज को इस तरह पेश कर रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.

अगर आप Jio Sim Card खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपको इसे खरीदने के लिए कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है. अक्सर देखा गया है की लोग सिम कार्ड के लिए दूकान में जाते है. ऐसे लोगो के लिए जियो ने खास सुविधा दी है. यदि आप सिम कार्ड (free jio sim card) खरीदना चाहते है तो आपको दूकान जाने की कोई जरूरत नहीं है. अब घर पर ही ऑर्डर करवा सकते हैं.

Free Jio Sim Card Home Delivery || Free Jio Sim Card Home Delivery Booking Online

  • सिम कार्ड के लिए आपको सबसे पहले Jio की आधिकारिक वेबसाइट या MYJIO ऐप पर जाना पड़ता है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ही Get Jio Sim का ऑप्शन दिखाई देता है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम और नंबर दर्ज करना होता है।
  • नाम और नंबर दर्ज करते ही आपको इस प्रोसेस को आगे बढ़ाना होता है।
  • जैसे ही आप प्रोसेस पूरा करते हैं आपके फ़ोन पर एक OTP आ जाता है।
  • आपको ये OTP दर्ज करने के बाद प्रोसेस को आगे बढ़ाना है।
  • अब आपसे पूछा जाता है कि आप पोस्टपेड सिम खरीदना चाहते हैं या फिर प्रीपेड सिम।
  • जैसे ही आप ये तय कर लेते हैं कि कौन सा सिम आपको चाहिए आपको इस पर क्लिक करना होता है।
  • प्रोसेस को आगे बढ़ाने के बाद अब आपको अपने ऐड्रेस को दर्ज करना होता है।
  • ऐड्रेस दर्ज करने के बाद आपको इसे कन्फर्म करना पड़ता है।
  • जैसे ही आप प्रोसेस कन्फर्म करते हैं ये प्रक्रिया आगे बढ़ जाती है।
  • अब आपके घर पर सिम कार्ड की डिलीवरी कर दी जाएगी।
Next Story