टेक और गैजेट्स

CORONAVIRUS के बीच चालू हुए RAMAYAN के बाद SHAKTIMAAN की मांग, पढ़िए !

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
CORONAVIRUS के बीच चालू हुए RAMAYAN के बाद SHAKTIMAAN की मांग, पढ़िए !
x
देश में जहा CORONAVIRUS का खौफ है वही दूसरी तरफ RAMAYAN आ जाने से लोगो में ख़ुशी का मौहाल है साथ ही पब्लिक की मांग है RAMAYAN

देश में जहा CORONAVIRUS का खौफ है वही दूसरी तरफ RAMAYAN आ जाने से लोगो में ख़ुशी का मौहाल है साथ ही पब्लिक की मांग है RAMAYAN की तरह SHAKTIMAAN को भी चालू कर देना चाहिए

भारत में अभी CORONAVIRUS चल रहा है और आज पूरा देश घरों के अंदर कैद है और ऐसे में अभी हाल ही में लोगों की मांग को लेकर 90 के दशक के धारावाहिक शो RAMAYAN शुरु हो गया है और इसको शुरु करने के यहीं वजह थी की इस समय बूढे और बच्चें सभी अपने अपने घरों में कैद है और अगर रामायण और महाभारत आएगी तो सभी अपने घर वालों के साथ में बैठकर देख सकें और इस शो से आज की युवा पीढी को पता चलें की किस प्रकार से RAMAYAN और महाभारत हुआ करती थी और इन दोनों शो के शुरु होतो ही बहुत सारें पुराने शो को चलाने के लिए मांग उठने लग गई

SHAKTIMAAN बच्चो का सुपरहिरो

और ऐसा ही एक सुपरहिरो था जिसे देखने के लिए उस जमाने में भी देश का हर एक बच्चा बैसब्री से इंतजार करता था और इस शो मे SHAKTIMAAN में ताकत हुआ करती थी और जो चाहें वह SHAKTIMAAN कर सकता था अब वापस वहीं पुराना शो शुरु होने जा रहा है। अभी तक ऑफिशियल घोषणा नही हुई है लेंकिन बहुत जल्द यह शो शुरु हो सकता है

Next Story