
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Coronavirus : जब भी...
Coronavirus : जब भी किसी साल के अंत में शून्य आया, महामारी फैली है, पढ़िए पहले कैसे फैला था रोग, अब और आगे क्या होगा !

कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट पड़ा है। रोज मृतकों और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसा लगता है जैसे मानवता इस महामारी के चंगुल में फंसती जा रही है। इस मामले में अंकशास्त्र और ज्योतिष की अपनी दृष्टि है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कोरोना वायरस जिन हालातों में पनपा और फैला, उसका अंकशास्त्र और ज्योतिष के पास पर्याप्त कारण है। मसलन, जब भी किसी वर्ष, दशक या शताब्दी के अंत में शून्य की संख्या आई, दुनिया में किसी महामारी को सहा है। दूसरी तरफ, ज्योतिष गणना कहती है कि कोरोना आगामी समय में कब और कैसे समाप्त होगा। विशेषज्ञ से बातचीत के आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ रोचक तथ्य। ध्यान से पढ़ें।
अंक ज्योतिष में कोरोना जैसी महामारी का उल्लेख प्रायः होता रहा है परंतु अंक ज्योतिष को कई बार गंभीरता से नहीं लिया गया। जब भी किसी शताब्दी के अंत में शून्य , जीरो आया है, उसी कालखंड में कोई न कोई महामारी आई है जिसने पूरे विश्व में जनता को अपना ग्रास बनाया है।
