टेक और गैजेट्स

भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन 'Infinix Note 21i' जानें स्पेक्स, फीचर्स और कीमत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
27 Jan 2023 3:45 PM IST
Updated: 2023-01-27 10:12:07
भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन Infinix Note 21i जानें स्पेक्स, फीचर्स और कीमत
x
Cheapest gaming smartphone: Infinix Note 21i' Specs features and price, के बारे में सब कुछ जानें

Infinix Note 21i Specifications: इंफीनिक्स कंपनी ने भारत में अपना सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन (Cheapest Gaming Mobile) लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन का नाम Infinix Note 21i है. यह एक बजट गेमिंग मोबाइल (Budget Gaming Smartphone) है. जिसमे Mediatek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है. क्योंकि यह एक गेमिंग मोबाइल है इसी लिए इसमें 10 लेयर कूलिंग सिस्टम भी मिलता है.

Infinix Note 21i Specifications In Hindi

  • Infinix Note 21i Processor: मीडियाटेक हीलियो G85 अल्ट्रा गेमिंग प्रोसेसर
  • Infinix Note 21i OS: एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 OS
  • Infinix Note 21i Display: 6.82-इंच फुल HD + अमोल्ड स्क्रीन
  • Infinix Note 21i Screen Resolution: 60Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस
  • Infinix Note 21i Storage: 64GB इंटरनल स्टोरेज + एक्सपेंडेबल 512GB
  • Infinix Note 21i RAM: 4GB रैम +3 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट
  • Infinix Note 21i Battery: इस समर्टफोन में लॉन्ग बैटरी लाइफ के लिए 5,000 mAh की बैटरी मिलती है
  • Infinix Note 21i Charger: फोन के साथ 33 W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है

Infinix Note 21i Camera

इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है इसके अलावा अल्ट्रा नाइट कैमरा विथ डेप्थ सेंसर और एआई लेंस भी मिलता है.

Infinix Note 21i Features

फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 4G, डुअल सिम, GPS मिलता है, इसमें 10-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, फोन में फोर्स ब्लैक, मेटावर्स ब्लू और अपलाइन वाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Infinix Note 21i Price

कंपनी ने इस सस्ते गेमिंग फोन की कीमत तो 12,999 रुपए तय की है मगर गैमिंग फोन बायर्स के लिए ऑफर प्राइस 9,999 रुपए रखी गई है. लेकिन यह सीमित समय के लिए है

Infinix Note 21i Launch Date: Flipkart में 30 जनवरी से फोन बिकना शुरू हो जाएगा और Jio यूजर्स को 1000 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा।


Next Story