टेक और गैजेट्स

पुरानी कार बदल ले जाएं नई चमचमाती कार, ये कंपनी दे रही मौका, पढ़िए कही हो न जाएं देर

पुरानी कार बदल ले जाएं नई चमचमाती कार, ये कंपनी दे रही मौका, पढ़िए कही हो न जाएं देर
x
पुरानी कार बदल ले जाएं नई चमचमाती कार, ये कंपनी दे रही मौका, पढ़िए कही हो न जाएं देर..नई दिल्ली : देश में बढ़ रहे कोरोना मामलो के बीच अब ऑटो मोबाइल सेक्टर भी प्रभावित हो गया है. पिछले साल लगे लॉकडाउन में ऑटो मोबाइल सेक्टर उभर नहीं पाया था की फिर एक बार कोरोना वायरस ने देश में प्रहार कर दिया। ऐसे में जगह-जगह फर Lockdown लगना शुरू हो गया है. फिर भी ऑटो मोबाइल सेक्टर में चल रही मंदी के बावजूद एक बार फिर महिंद्र एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने ग्राहकों को खास ऑफर दिया है. 

पुरानी कार बदल ले जाएं नई चमचमाती कार, ये कंपनी दे रही मौका, पढ़िए कही हो न जाएं देर

नई दिल्ली : देश में बढ़ रहे कोरोना मामलो के बीच अब ऑटो मोबाइल सेक्टर (Auto Mobile Sector) भी प्रभावित हो गया है. पिछले साल लगे लॉकडाउन में ऑटो मोबाइल सेक्टर उभर नहीं पाया था की फिर एक बार कोरोना वायरस ने देश में प्रहार कर दिया। ऐसे में जगह-जगह फर Lockdown लगना शुरू हो गया है. फिर भी ऑटो मोबाइल सेक्टर में चल रही मंदी के बावजूद एक बार फिर महिंद्र एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने ग्राहकों को खास ऑफर दिया है.

LIC की एक खास स्कीम जो जिंदगी भर देगी 8 हजार रूपए महीने, देर न करे

ये है ऑफर

जानकारी के मुताबिक अगर आप अपनी पुरानी कार से परेशान हो चुके है तो आपको महिंद्र एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी आपकी पुरानी कार को स्क्रैप या एक्सचेंज कर नई चमचमाती कार देगी। जी हां ये बिल्कुल सत्य है. इस खास मौके का फायदा आप कुछ ही समय तक उठा सकते है. ऐस में आपको कंपनी में जाकर बात करनी होगी। बता दे की महिंद्र एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड (Recycling Private Limited) कंपनी के साथ समझौता किया है.

SBI का अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा ऐलान, घर बैठे इन सेवाओं का उठाएं लाभ, जल्दी पढ़े

ये है प्रोसेस

बता दे की ये आपकी पुरानी कार को एक्सचेंज/स्क्रैप (Exchange / Scrap) करके उसके मूल्य का हिसाब निकाल गाड़ी को बदलेंगे। साथ ही सही जानकारी के लिए आप अपने आसपास मौजूद महिंद्र एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी में जाकर इस ऑफर के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है.

Next Story