टेक और गैजेट्स

BSNL ने 99 रूपए वाले रिचार्ज प्लान को इस प्लान में किया माइग्रेट, अब यह होगा सबसे सस्ता प्लान!

Manoj Shukla
4 Sep 2021 10:35 AM GMT
BSNL has migrated Rs 99 recharge plan to this plan, now it will be the cheapest plan!
x
देश की सबसे पुरानी सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने कुछ रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। यह बदलाव एक सितम्बर से प्रभावी हो गया है।

BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान में 1 सितम्बर से कुछ बदलाव किया है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने 99 रूपए वाले सस्ते प्लान को बंद कर दिया है। इसकी जगह अब 199 रूपए वाला प्लान प्रभावी होगा। जिसकी जानकारी बीएसएनएल ग्राहकों को मैसेज भेजकर दे रही है। बता दें कि बीएसएनएल के पोस्टपेड प्लान भी अन्य टेलीकॉम प्रीपेड प्लान की अपेक्षा सस्ते हैं।

ग्राहकों के खर्च होंगे ज्यादा पैसे

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अब 99 रूपए वाला रीचार्ज प्लान को बंद कर रही है। उपभोक्ताओं को अब 199 वाले प्लान में शिफ्ट किया जा रहा है। 99 रूपए प्लान में जिन यूजरों के पास वैलिडिटी बची है, ऐसे में कंपनी उनसे अभी एक्स्ट्रा चार्ज न करें। लेकिन जैसे ही वैलिडिटी खत्म होगी उन्हें 199 रूपए अथवा अपनी मर्जी से प्लान लेना होगा। आगे अब यूजर 99 रूपए प्लान नहीं ले सकेंगे। क्योंकि यह बंद किया जा चुका है।

इस प्लान में मिलेंगे ये फायदें

बीएसएनएल के 199 रूपए रिचार्ज कराने पर देशभर में किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यूजर्स को इस प्लान के तहत 25 जीबी फेयर यूजेस पॉलिसी डाटा मिलेगा। इसके अलावा 100 एसएमएस भेजने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा वैलिडिटी आदि की ज्यादा जानकारी यूजर रिचार्ज कराते वक्त जरूर ले लें। बता दें कि अब 1 सितम्बर के बाद यूजर 99 रूपए प्लान की बजाय 199 रूपए प्लान का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। क्योंकि यह प्लान कंपनी द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

Next Story