
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Bluetooth Speaker...
Bluetooth Speaker Lights: ब्लूटूथ स्पीकर के साथ मात्र 300 रूपए में मिल रही लाइट, खरीदने के लिए रोड तक लगी लाइन

Bluetooth Speaker Lights: एक ब्लूटूथ स्पीकर से लैस कलरफुल लाइटिंग बल्ब मार्केट में धूम मचा रहा है. ये कोई नार्मल बल्ब नहीं है. इस बल्ब का ज्यादातर इस्तेमाल पार्टी वगैरह में किया जाता है. स्पीकर LED बल्ब को रिमोट से कंट्रोल किया जाता है.
कई ऐसे मौके आते है जब हमारे घर में पार्टी वाला माहौल बना रहता है. ऐसे में अपने हिसाब से आप लाइटिंग और ब्लूटूथ स्पीकर कनेक्ट कर सकते है.
इस स्पीकर वाले LED बल्ब को आप अपने म्यूजिक के लिए इस्तेमाल कर सकते है. सबसे खास बात यह है की इसमें पहले से ब्लूटूथ स्पीकर लगा होता है. जिसके चलते आपको किसी अन्य पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। ये खुद धमाकेदार म्यूजिक जनरेट करता है.
यह बल्ब 12 वाट का होता है. और इसकी रौशनी अच्छी खासी तगड़ी रहती है; इस बल्ब में आपको एक तगड़ा ब्लूटूथ स्पीकर दिया जाता है.
Bluetooth Speaker Lights Price
इस स्पीकर LED बल्ब को आप फ्लिपकार्ट और अमेजन से महज 373 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है.




