टेक और गैजेट्स

Bank Of Baroda Internet Banking को लेकर BIG Update

BOB
x

BOB

Bank Of Baroda Net Banking Registration, Bank Of Baroda Online Internet Banking Kaise Chalu Kare In hindi,

Bank Of Baroda Internet Banking के फायदा और पंजीकरण का तरीका आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है. यदि आप BOB के कस्टमर्स है तो आपके लिए जरूरी खबर है. Bank Of Baroda Internet banking के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है.

BOB NetBanking Features के फायदे

  • बड़ोदा नेट बैंकिंग के माध्यम से आप 24×7 hours कभी भी, कही भी और किसी को भी आप चाहे उस बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसे भेज सकते है.
  • बिजली बिल, टेलीफोन का बिल आदि घर बैठे bill pay कर सकते है.
  • Bank of Baroda Balance Check कर सकते है.
  • मोबाइल रिचार्ज , शौपिंग करना, dth रिचार्ज , railway, flight, bus टिकेट बुकिंग कर सकते है.
  • Bob Net Banking Retail Online Banking खाता अप्लाई कर सकते है
  • Bob net banking corporate Banking खाता अप्लाई कर सकते है.
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा की चेक बुक , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के लिए आवेदन करते सकते है
  • Bank Of Baroda Online Fund Transfer कर सकते है.
  • BOB SMS Alert मिलता है..
  • Bank Of Baroda Mini Statement देख सकते है.
  • BOB Account Status Information चेक कर सकते है.
  • Loan Facilities एप्लीकेशन आदि काम किया जा सकता है.
      • Baroda Bank Online Net Banking Activate | How to Activate Baroda Bank Online Net Banking

        • सबसे पहले आपको Baroda bank की Official Website पर जाना है। आप चाहे तो इस दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर Visit कर सकते है।
        • वेबसाइट पर आते ही यहां आपको होमपेज पर Not Register Retail User Click Here पर क्लिक करना है।
        • अब यहां आपको एक पेज मिलेगा जहां आपको अपने डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जैसे केकार्ड नंबर, कार्ड टाइप, कार्ड Expire Detail यह सब जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए Captcha Code को भरकर Next पर क्लिक कर दे।
        • अब आपको आपके बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा उसे दिए गए Box में Enter कर दे।
        • अब आपको यहां एक पेज मिलेगा जहां आपको अपनी Banking Detail दिखाई देगी और यही आपको Types Of Facility का Option देखने को मिलेगा और इसी ऑप्शन में जब आप जाएंगे तो यही आपको Both View & txn right का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना है।
        • अब आपको एक Form Type का मिलेगा जहां आपको पूछी गयी जानकारी को सही -सही भर देना है और नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक कर देना है।
        • अब आपकी स्क्रीन पर एक MSG आएगा जिसका मतलब है कि अब आपकी नेट बैंकिंग की सर्विस एक्टिवेट हो चुकी है।

        Online BOB Net Banking Activate Kaise Kare | How to Activate Offline BOB Net Banking

        • अगर आप चाहे तो BOB नेट बैंकिंग को ऑफलाइन तरीके से भी एक्टिवेट कर सकते है.
        • लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले आपके बैंक शाखा में जाना होगा और वहां से संबंधित कर्मचारी से नेट बैंकिंग से जुड़ा आवेदन फॉर्म लेना है.
        • और उसमे पूछी गयी जानकारी का सहीप्रकार से भरकर बैंक शाखा में जमा कर देना है।
        • फॉर्म को ब्रांच में भरने के बाद बैंक आपको एक User ID और एक password जारी करेगी जिसकी जानकारी आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।
        • बाकी आप इस Password और User Name की मदद से आप login करके नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Next Story