
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Anti Mosquito Lamp:...
Anti Mosquito Lamp: गर्मी में भिनभिनाते मच्छारों से हैं परेशान? तो ये LED लैंप आपको राहत देगा

Anti Mosquito Lamp: गर्मी का मौसम वैसे भी दिमाग ख़राब करने वाला होता है ऊपर से मच्छर और कान में पिपहरी बजाकर मूड की बैंड बजा देते हैं और तो और खून चूसते हैं अलग. इंसान इन भिनभिनाने वाले जीवों से बचने के लिए क्या कुछ नहीं करता, ऑल आउट, ओडोमॉस, मच्छर मारने वाला कछुआ, मच्छर मारने वाली अगरबत्ती और 36 प्रकार की कोशिशे करता है फिर भी ये मच्छर कहीं ना कहीं से घर में घुस जाते हैं.
लेकिन इस समस्या से लोगों को अब निजात मिल सकती है। मार्केट में पब्लिक डिमांड को देखते हुए मच्छर पकड़ने वाला LED लैंप आया है जिसकी लाइट मच्छर को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है और जैसे ही कोई मच्छर उस लैंप के करीब जाता है उसका स्वाहा हो जाता है।
काम की चीज़ है Mosquito Shock Killer Lamp
LED Mosquito Killer नाम का यह लैंप बहुत काम की चीज़ है, जिस तरह आप मच्छर मारने के लिए रैकेट नुमा डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं यह लैंप भी वैसे काम करता है। बस अंतर यह है कि रैकेट लेकर आपको मच्छर ढूढ़ना पड़ता है और यह लैंप देखकर खुद मच्छर खीचे चले आते हैं. और जैसे ही मच्छर लैंप के मजदीक जाता है चटाक सी आवाज आती ही और खेल खत्म।
मच्छर पकड़ने वाले एलईडी लैंप (LED lamp) में ट्रिपल एंटी-एस्केप डिजाइन है, जो मच्छरों को आकर्षित करता है. फिर मच्छर को funnel-shaped design में फंसाकर मार देता है. इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है सिर्फ प्लग में इसे लगाना है और मच्छर खुद इसके पास आकर आत्महत्या कर लेंगे। फ्लिपकार्ट में यह डिवाइस मौजूद है आप इसे सिर्फ 699 रुपए में खरीद सकते हैं.




