टेक और गैजेट्स

चुनिंदा उपभोक्ताओं को 1000 GB डाटा फ्री दे रहा है Airtel, आप भी चेक करें

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:28 AM GMT
चुनिंदा उपभोक्ताओं को 1000 GB डाटा फ्री दे रहा है Airtel, आप भी चेक करें
x
74वे स्वतन्त्रता दिवस (74th Independence Day) के अवसर पर टेलिकॉम कंपनियां अपने अपने उपभोक्ताओं को अलग-अलग तरह के ऑफर्स एवं डिस्काउंट airtel

74वे स्वतन्त्रता दिवस (74th Independence Day) के अवसर पर टेलिकॉम कंपनियां अपने अपने उपभोक्ताओं को अलग-अलग तरह के ऑफर्स एवं डिस्काउंट दे रही हैं. ऐसे में टेलीकॉम कंपनी Airtel भी अपने चुनिंदा उपभोक्ताओं के लिए एक ख़ास ऑफर लेकर आई है.

Airtel द्वारा 1000 GB का एडिशनल मुफ्त डाटा दिए जाने की घोषणा की गई है. लेकिन यह ऑफर सिर्फ Airtel Xstreme Fiber ग्राहकों के लिए है. इनमें भी जो नए ग्राहक हैं सिर्फ उन्ही के लिए कंपनी यह ऑफर लेकर आई है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में यहां डिटेल से.

Reliance Jio इंडिपेंडेंस डे ऑफर: JioFi यूजर्स को मुफ्त में पांच महीने का डेटा मिल रहा है

Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिलेगा लाभ

अगर आप Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान खरीदते हैं तो आपको प्लान के साथ एडिशनल 1000GB डाटा की सुविधा मिलेगी. जबकि पुराने ग्राहकों के लिए यह ऑफर उपलब्ध नहीं है.

बता दें कि यह ऑफर देशभर में लागू होगा यानि देश में Airtel के सभी सर्किल में आप Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान पर इसका लाभ उठा सकेंगे. स्पष्ट कर दें कि इस फ्री डाटा की वैलिडिटी 6 महीनों की है.

Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान

Airtel Xtream Fibre में यूजर्स को 1Gbps के साथ अल्ट्रा फास्ट ब्रॉडबैंड सपोर्ट मिलेगा. इसमें आप एक साथ कई डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकते हैं. 1000GB फ्री एडिशनल डाटा का लाभ Xtream Fibre के शुरुआती 799 रुपये वाले प्लान के साथ मिलेगा.

इसमें यूजर्स को एडिशन डाटा के साथ ही 12 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप और Wynk Music सपोर्ट भी मिलेगा. इसके अलावा Airtel Thanks बे​निफिट्स का भी लाभ उठाया जा सकता है.

ये प्लान आपको चौका देगा, 252GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, पढ़िए नहीं तो…

बता दें कि हाल ही में, एयरटेल ने घोषणा की थी कि Airtel Digital TV ग्राहक, जो Airtel Xstream Fiber कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह 1,500 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट पर Xstream Box में अपग्रेड कर सकते हैं.

इस ऑफर को एसडी के साथ-साथ HD Digital TV सेट-टॉप बॉक्स उपयोगकर्ताओं के लिए भी पेश किया गया है और इसके लिए यूजर्स को 452 रुपये का कंटेंट पैक खरीदने की जरूरत है.

भारत में एक बार फिर से होगी TikTok की एंट्री! रिलायंस टिकटॉक को खरीदने की योजना बना रहा है

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram https://www.rewariyasat.com/business/55378/airtel-blast-calling-and-data-giving-for-free-read-full-news/
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story