
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- लांच हुआ दुनिया का...
लांच हुआ दुनिया का पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन, लेकिन पिछड़ गए सैमसंग और एप्पल

नई दिल्ली: फोल्डेबल स्मार्टफोन की राह देखने वाले ज्यादातर लोगों को ये लग रहा था कि एप्पल या सैमसंग पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी, लेकिन पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन किसी और ही कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। अमेरिकी कंपनी रोयोल फ्लेक्सपाई ने दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हालांकि ये स्मार्टफोन कम और टैबलेट ज्यादा लगता है। हालांकि कंपनी इसे स्मार्टफोन ही बता रही है।
7.8 इंच डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन फोल्ड होने के बाद मात्र 4 इंच का रह जाता है। ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहले वेरिएंट में 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।
Introducing FlexPai, the world’s first commercial foldable smartphone. Disrupting consumers’ traditional concept of a smartphone, the unit can be used either folded or unfolded, giving it the portability of a smartphone plus the screen size of a high-definition tablet. pic.twitter.com/gJc4rbxkIf
— Royole Corporation (@RoyoleOfficial) October 31, 2018
स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रोयोल फ्लेक्सपाई का फ्लेक्सपाई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 1300 डॉलर रखी है।
स्मार्टफोन में ग्राहकों को 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा नहीं है। बल्कि फोल्ड करने के बाद इसी कैमरे को फ्रंट कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 3,800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को प्री ऑर्डर किया जा सकता है, इसकी डिलिवरी दिसंबर में शुरू होगी।
