
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- अजब-गजब: फेसबुक में...
अजब-गजब: फेसबुक में चैटिंग से बने लवर, मिलें तो निकलें पति-पत्नी

फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर चैट करना आम बात है परंतु यही कृत्य उत्तरप्रदेश के बरेली क्षेत्र के एक दंपति को भारी पड़ गया। दंपति का घर टूटने को आ गया है।
बताया जा रहा है कि लगभग छः माह पूर्व से ही पति एवं पत्नी दोनो ही एक दूसरे को धोखा दे रहे थें। दरअसल पत्नी और पति दोनो ने ही फर्जी नाम से फेसबुक एकाउण्ट बनाया, और एक दूसरे से ही फेसबुक पर चैट करने लगे। चैट करते करते दोनो प्रेमी-प्रेमिका बन गए और दोनो ने ही अपनी शादी की बात छुपा रखी थी। फिर दोनो ने एक दूसरे को डेट करने का प्लान किया, बकायदा शहर का व्हीआईपी होटल चुना और दोनो वहीं पहुंचे।
होटल पहुंचकर दोनो एक दूसरे को देखकर अचंभित हो उठें। इस दौरान होटल में ही दोनो ने एक दूसरे को आरोप लगाना शुरू कर दिया, नौमत तो मारपीट तक की आ गई थी, मौजूद लोगों द्वारा बीचबचाव किया गया। दोनो ने ही अपना पक्ष मजबूत करने के लिए यह कहा कि वे लॉयलटी टेस्ट कर रहे थे। फिलहाल मामला थाने तक पहुंच गया है, एवं नौमत दोनो की शादी टूटने तक की आ गई है।
![]() |
