T20 World Cup 2024

Tanmay Manjunath: 165 गेंद, 24 छक्के और 407 रन, वनडे में ऐतिहासिक पारी खेलकर 16 साल के भारतीय क्रिकेटर ने रच डाला इतिहास

Tanmay Manjunath: 165 गेंद, 24 छक्के और 407 रन, वनडे में ऐतिहासिक पारी खेलकर 16 साल के भारतीय क्रिकेटर ने रच डाला इतिहास
x
Tanmay Manjunath Under 16 Cricketer: अंडर-16 भारतीय क्रिकेटर तन्मय मंजुनाथ ने वनडे (50 ओवर) 407 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 165 गेंद खेली, जिनमें 24 गगंचुम्भी छक्के और 48 चौके लगा डाले.

Tanmay Manjunath Under 16 Cricketer: भारत में क्रिकेट का खेल धर्म की तरह है. यहां गली नुक्कड़ों में एक से एक खिलाड़ी मिल जाते हैं. ऐसा ही एक कारनामा 16 वर्षीय क्रिकेटर ने कर दिखाया है. अंडर-16 भारतीय क्रिकेटर तन्मय मंजुनाथ ने वनडे (50 ओवर) 407 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 165 गेंद खेली, जिनमें 24 गगंचुम्भी छक्के और 48 चौके लगा डाले.

दरअसल तन्मय मंजुनाथ नाम के 16 वर्षीय क्रिकेटर ने कर्नाटक के अंडर-16 टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है. तन्मय ने 50 ओवर के इस मैच में 165 गेंद खेली, जिनमें 24 गगंचुम्भी छक्के और 48 चौके लगा डाले और कुल 407 रन की ऐतिहासिक पारी खेली.

टीम ने बनाए 583, 407 अकेले तन्मय के

तन्मय मंजुनाथ की 407 रनों की आतिशी पारी ने सभी की निगाहें उनकी ओर खींच ली हैं. अंडर-16 के इस क्रिकेटर की सभी तारीफ़ कर रहें हैं. तन्मय मंजुनाथ सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं. शिमोगा में 50 ओवर का इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेला गया. इस दौरान पूरी टीम ने 50 ओवर में 583 रन बनाए, इनमें 407 रन अकेले तन्मय मंजुनाथ ने बनाए हैं.

165 गेंद, 24 छक्के और 407 रन

कर्नाटक के शिमोगा में सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती NTCC के बीच कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत अंडर-16 टूर्नामेंट खेला गया था. जिसमें सागर क्रिकेट क्लब के तन्मय मंजुनाथ ने आतिशी पारी खेल डाला. तन्मय ने 50 ओवर के इस मैच में 165 गेंद खेली, जिनमें 24 गगंचुम्भी छक्के और 48 चौके लगा डाले और कुल 407 रन की ऐतिहासिक पारी खेली.

तन्मय की इस ऐतिहासिक पारी

इसी पारी के बदौलत टीम ने 50 ओवर में 583 रन का स्कोर बनाया. क्रिकेट अकादमी के कोच नागेंद्र पंडित ने बताया कि तन्मय सागर स्थित नागेंद्र क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

Next Story