T20 World Cup 2022

जब ODI में रोहित, सचिन और सहवाग ने लगाए दोहरा शतक! भारत के साथ जुड़ा ये ख़ास संयोग, 90 फीसदी क्रिकेट प्रेमी नहीं जानते होंगे...

जब ODI में रोहित, सचिन और सहवाग ने लगाए दोहरा शतक! भारत के साथ जुड़ा ये ख़ास संयोग, 90 फीसदी क्रिकेट प्रेमी नहीं जानते होंगे...
x
ODI मैचों में दोहरे शतक रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के दोहरे शतक के साथ भारत का एक ख़ास संयोग भी जुड़ा है, जिसे 90 फीसदी क्रिकेट प्रेमी नहीं जानते होंगे.

अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय (ODI) मैचों में दोहरे शतक रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ईशान किशन और शुबमन गिल के नाम दर्ज हैं. रोहित दुनिया में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन बार दोहरा शतक जड़ा है. रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग के दोहरे शतक के साथ भारत का एक ख़ास संयोग भी जुड़ा है, जिसे 90 फीसदी क्रिकेट प्रेमी नहीं जानते होंगे. टीम इंडिया के साथ एक 153 रन से जीत का संयोग भी इन खिलाड़ियों के दोहरे शतक के साथ जुड़ा है. पहले जानिए कब-कब किस भारतीय बल्लेबाज ने वनडे दोहरे शतक (Double Century in ODI) लगाए.

वनडे में दोहरा शतक (Double Century in ODI) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  1. रोहित शर्मा : 264 रन (173 गेंद), दिन- 13 नवंबर 2014, विरुद्ध- श्रीलंका, वेन्यू- ईडेन गार्डन, कोलकाता
  2. वीरेंद्र सहवाग : 219 रन (149 गेंद), दिन- 8 दिसंबर 2011, विरुद्ध- वेस्‍टइंडीज, वेन्यू- होल्‍कर स्‍टेडियम, इंदौर.
  3. ईशान किशन : 210 रन (131 गेंद), दिन- 10 दिसंबर 2022, विरुद्ध- बांग्लादेश, वेन्यू- चटगांव बांग्लादेश.
  4. रोहित शर्मा : 209 रन (158 गेंद), दिन- 2 नवंबर 2013, विरुद्ध-ऑस्ट्रेलिया, वेन्यू- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  5. रोहित शर्मा : नाबाद 208 रन (153 गेंद), दिन- 13 दिसंबर 2017, विरुद्ध- श्रीलंका, वेन्यू- मोहाली
  6. शुभमन गिल : 208 रन (149 गेंद), दिन- 18 जनवरी 2023, विरुद्ध- न्यूजीलैंड, वेन्यू- हैदराबाद
  7. सचिन तेंदुलकर :
    नाबाद 200 रन (147 गेंद), दिन- 24 फरवरी 2010, विरुद्ध- दक्षिण अफ्रीका, वेन्यू- कैप्‍टन रूपसिंह स्‍टेडियम, ग्वालियर.

रोहित, सचिन और सहवाग का दोहरा शतक और टीम इंडिया की 153 रन से जीत का संयोग

इसे संयोग ही कहेंगे कि जब टीम इंडिया के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा, उन मैचों को टीम इंडिया ने 153 रन के अंतर से जीता है. हांलाकि रोहित के तीन दोहरे शतकों में एक ही दोहरे शतक के साथ ये संयोग था. लेकिन सचिन और सहवाग दोनों के साथ भी ऐसा ही संयोग हुआ.

सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक और टीम इंडिया की 153 रन से जीत

24 फरवरी 2010 का वो ऐतिहासिक दिन शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाया होगा. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बनें जिन्होंने किसी वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा. मैच था भारत बनाम साउथ अफ्रीका, मैदान था मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर का कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम. सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को पस्त करते हुए 147 गेंदों में 200 रन बना डाले. इस दौरान तेंदुलकर ने 25 चौके और 3 छक्के लगाए.

सचिन के इस नाबाद दोहरे शतक के बलबूते टीम इंडिया ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 401 रन का बड़ा स्कोर अफ्रीका के सामने रख दिया. जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी पारी शुरुआती झटकों के बाद संभल नहीं पाई थी और 42.5 ओवर में 248 रन बनाकर आउट हो गई थी. इस मैच को टीम इंडिया ने 153 रन के अंतर से जीता था. इसी मैच में सचिन के अलावा दिनेश कार्तिक ने 79 और कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 68 रन बनाए थे.

वीरेंद्र सहवाग का दोहरा शतक और टीम इंडिया की 153 रन से जीत

सचिन के दोहरे शतक के बाद उनके जोड़ीदार वीरू कैसे पीछे रहने वाले थें. उन्होंने भी मध्यप्रदेश के ही मैदान में दोहरा शतक जड़ दिया. भारत बनाम वेस्टइंडीज का मैच, दिन 8 दिसंबर 2011 और मैदान था इंदौर शहर का होल्कर स्टेडियम. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रन का विशाल स्कोर वेस्टइंडीज के सामने खड़ा कर दिया. इस मैच में सबसे अधिक रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए. उन्होंने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया.

वीरेंद्र सहवाग ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौकों और 7 छक्‍के के बलबूते 219 रन बनाए. जवाब में डी. रामदीन के 96 रनों के बावजूद इंडीज टीम 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर आउट हो गई थी और मैच 153 रन से हार गई थी. इस मैच में वीरू के दोहरे शतक के अलावा भारत के लिए गौतम गंभीर ने 67, सुरेश रैना ने 55 और रोहित शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया था.

रोहित शर्मा का दोहरा शतक और टीम इंडिया की 153 रन से जीत

13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में रोहित ने 264 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर डाला था. अपने पसंदीदा ईडन गार्डंस पर रोहित ने अपनी 264 रन की पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्‍के लगाए थे. कहने का तात्‍पर्य यह कि अपने 264 में से 186 रन मुंबई के इस बल्‍लेबाज ने चौकों और छक्‍कों के जरिये भी बना डाले थे. इस मैच में पारी की आखिरी गेंद (49.6) पर वे नुवान कुलसेकरा का शिकार बने थे.

रोहित की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट पर 404 रन बनाए थे. इस दौरान भारतीय पारी में रोहित के अलावा विराट कोहली के 66 और अजिंक्‍य रहाणे के 28 रन की उल्‍लेखनीय रहे थे. भारतीय टीम के विशाल स्‍कोर के जवाब में श्रीलंका टीम 43.1 ओवर में 251 रन बनाकर आउट हो गई थी और मैच 153 रन से हार गई थी.

इस मामले में 2 नवंबर 2013 को रोहित शर्मा की ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 209 रन की पारी और श्रीलंका के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 को खेली गई नाबाद 208 रन की पारी को ही अपवाद माना जा सकता है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 57 रन से जीत दर्ज की थी जबकि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के मैच में टीम इंडिया 141 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही.

Next Story