T20 World Cup 2022

दूसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया: सूर्या का दूसरा शतक, दीपक हुड्डा ने 10 रन देकर 4 विकेट लिए

दूसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया: सूर्या का दूसरा शतक, दीपक हुड्डा ने 10 रन देकर 4 विकेट लिए
x
IND vs NZ, 2nd T20 LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मैच रविवार 20 नवंबर को खेला गया. जिसे भारत ने 65 रनों से जीत लिया.

IND vs NZ, 2nd T20 LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 और 3 ODI मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आगाज मंगलवार 18 नवंबर से होना था लेकिन बारिश की वजह से पहला मैच रद्द करना पड़ा. दूसरा मैच आज रविवार 20 नवंबर को माउंट माउनगनुई में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला गया. यह मैच भी बारिश की वजह से कुछ देर के लिए थमा रहा. केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. सूर्या के धमाकेदार शतक के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए हैं. जिसका पीछा कर रही न्यूजीलैंड 126 रन के स्कोर पर सिमट गई और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 65 रनों के अंतर से जीत लिया.

सूर्या की टी20 में दूसरी सेंचुरी, हुड्डा ने 4 विकेट लिए

सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई. उन्होंने 51 बॉल में 217.64 के स्ट्राइक रेट से 111 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए. सूर्या ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था. उनके अलावा सबसे ज्यादा रन 31 रन ईशान किशन ने बनाए. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने 17 गेंदों में महज 10 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. इसके अलावा भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुन्दर ने 1-1 विकेट लिए हैं.

सऊदी की हैट्रिक, विलियम्सन का अर्धशतक

न्यूजीलैंड के गेंदबाज टीम सऊदी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली है. उन्होंने हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुन्दर को पवेलियन भेज दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियम्सन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर किए. उन्होंने 52 गेंदों में 61 रन बनाए, इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. कीवी टीम के 6 खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकें.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी: ओवर 18.5, रन/विकेट - 126

बैट्समैन - रन - गेंद - 4 - 6

फिन एलन (कैच - अर्शदीप, बॉल -भुवनेश्वर) - 0 - 2 - 0 - 0

डेवोन कॉनवे (कैच - अर्शदीप, बॉल -सुन्दर) - 25 - 22 - 3 - 0

केन विलियमसन (बोल्ड -सिराज) - 61 - 52 - 4 - 2

ग्लेन फिलिप्स (बोल्ड -चहल) - 12 - 6 - 1 - 1

डेरिल मिचेल (कैच - अय्यर, बॉल -हुड्डा ) - 10 - 11 - 0 - 0

जेम्स नीशम (कैच - किशन, बॉल -चहल) - 0 - 3 - 0 - 0

मिचेल सेंटनर (बॉल & कैच - सिराज) - 2 - 7 - 0 - 0

एडम मिल्न (कैच -अर्शदीप, बॉल -हुड्डा ) - 6 - 5 - 0 - 1

ईश सोढ़ी (स्टंप- पंत, बॉल- हुड्डा) - 1 - 3 - 0 - 0

टिम साऊदी (स्टंप- पंत, बॉल- हुड्डा) - 0 - 1 - 0 - 0

लाॅकी फर्ग्यूसन* - 1 - 1 - 0 - 0

भारत की बल्लेबाजी: ओवर 20, रन/विकेट - 191/6

बैट्समैन - रन - गेंद - 4 - 6

ईशान किशन (कैच - सऊदी, बॉल - सोढ़ी) - 36 - 31 - 5 - 1

ऋषभ पंत (कैच - सऊदी, बॉल- फर्ग्यूसन) - 6 - 12 - 1 - 0

सूर्यकुमार यादव* - 111 - 51- 11 - 7

श्रेयस अय्यर (हिट विकेट, बॉल- फर्ग्यूसन) - 13 - 9 - 1 - 1

हार्दिक पांड्या (कैच -नीशम, बॉल- सऊदी) - 13 - 13 - 0 - 0

दीपक हुड्डा (कैच -फर्ग्यूसन, बॉल- सऊदी) - 0 - 1 - 0 - 0

वाशिंगटन सुन्दर (कैच -नीशम, बॉल- सऊदी) - 0 - 1 - 0 - 0

भुवनेश्वर कुमार* - 1 - 1 - 0 - 0

देखिए, दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्‌डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्न और लाॅकी फर्ग्यूसन.

बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से 22 नवंबर तक 3 टी20 मैचों की सीरीज और 25 नवंबर से 30 नवंबर तक 3 मैचों की ODI सीरीज आयोजित की गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई दिखाई देगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर को इस सीरीज में आराम दिया गया है. इसलिए दोनों ही प्लेयर न तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आएँगे और न ही वनडे सीरीज में. टी20 सीरीज का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे जबकि वनडे सीरीज की शिखर धवन.

इसके पहले टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने आईसीसी के मुख्य टूर्नामेंट यानि ICC Men's T20 World Cup 2022 में हिस्सा लिया था. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची थी. लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. टीम इंडिया का विजयी रथ सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने रोक दिया, जबकि न्यूजीलैंड का पाकिस्तान ने और आखिर में पाकिस्तान को मात देकर इंग्लैंड विश्व विजेता टीम बन गई.

यहां देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड के बीच लाइव मैच

भारत में इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 और एकदिवसीय मैचों की सीरीज का लाइव प्रसारण नहीं होगा. सोनी टीवी या फिर स्टार स्पोर्ट्स के पास इस सीरीज के लाइव प्रसारण के राइट्स नहीं हैं, हालांकि डीडी स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण किया जा सकता है. क्योंकि अक्सर टीम इंडिया के मैच उसपर दिखाए जाते हैं. भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट सीरीज़ का प्रसारण अमेज़न प्राइम की ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा. जहां आप मैच लाइव देख सकते हैं, लेकिन आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.



भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

  1. पहला टी-20: 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (वेलिंग्टन)
  2. दूसरा टी-20: 20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (माउंट माउनगनुई)
  3. तीसरा टी-20: 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (नेपियर)

भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

  1. पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
  2. दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
  3. तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)
Next Story