T20 World Cup 2024

ICC Men's T20I Batsman Rankings: बल्लेबाजी के बादशाह बनें सूर्यकुमार, रैंकिंग में SKY ने रिजवान को पछाड़ा, टॉप-10 में विराट कोहली भी

ICC Mens T20I Batting Rankings
x

ICC Men's T20I Batting Rankings

ICC Men's T20I Batsman Rankings: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SKY) टी20 क्रिकेट के बादशाह बन गए हैं. पाकिस्तान के रिजवान को उन्होंने पछाड़ दिया है. सूर्यकुमार के अलावा विराट कोहली भी टॉप-10 लिस्ट में हैं.

ICC Men's T20I Batsman Rankings: टीम इंडिया के 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बादशाह बन गए हैं. पाकिस्तान के रिजवान को पछाड़कर SKY पहले पायदान पर पहुँच गए हैं. T20 WC 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन बनाए थें. इसके बाद जारी हुई टी20 इंटरनेशनल बैट्समैन रैंकिंग में सूर्यकुमार के पॉइंट्स में 34 अंक जुड़े हैं. अब वे 863 अंकों के साथ टॉप पर हैं. जबकि मोहम्मद रिजवान 842 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. सूर्यकुमार के अलावा विराट कोहली भी टॉप-10 लिस्ट में दसवें स्थान पर मौजूद हैं.

बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 का 35वां मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश रहा. भारत ने इस मुकाबले को 5 रन से अपने नाम किया. बांग्लादेश के खिलाफ लम्बे समय से अच्छी पारी का इन्तजार कर रहें केएल राहुल (50), सूर्यकुमार यादव (30) और विराट कोहली ने नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेली. जिसके बदौलत टीम इंडिया ने 184 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा था. DLS लागू होने की वजह से बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन की दरकार थी. जिसे भारत ने 5 रन से जीत लिया. इस मैच के जीत के साथ ही टीम इंडिया 6 अंकों के साथ Group-II के T20 WC 2022 Point Table में पहले नंबर में काबिज हो गई है.


ICC Mens T20I Batting Rankings


टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में SKY और विराट कोहली का जलवा

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी विराट कोहली और सूर्यकुमार का जलवा कायम है. ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 में सर्वाधिक रन के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 220 रन बनाए हैं. जबकि 4 पारियों में 2 अर्धशतकीय पारी और 164 रनों के साथ सूर्यकुमार 8वें पायदान पर हैं.


T20 WC Top Scorer 2022


विराट को एक पायदान का नुकसान, सूर्यकुमार टॉप पर

वहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज की रैंकिंग की बात करें तो अफ्रीका के खिलाफ शानदार 68 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 863 अंकों के साथ लिस्ट में टॉप पर पहुँच गए हैं. जबकि मोहम्मद रिजवान 842 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. सूर्यकुमार के अलावा विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कोहली 31 अक्टूबर 2022 को इस लिस्ट में 9वे पायदान पर थें. लेकिन बुधवार 2 नवंबर को जारी रैंकिंग में विराट 10वे स्थान पर खिसक गए हैं. हांलाकि 3 माह पहले किंग कोहली 35वें स्थान पर थें. लेकिन एशिया कप के बाद उनकी रैंकिंग में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है.

1013 दिनों तक नंबर-1 थे कोहली

टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने वाले सूर्यकुमार यादव ओवरऑल 23वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. सूर्या के अलावा कोहली भी भारत से नंबर-1 पर रह चुके हैं. वे सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 तक 1013 दिनों तक लगातार पहले स्थान पर थे.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 4 मैचों में विराट कोहली और सूर्यकुमार की बल्लेबाजी पर एक नजर

मैच

विराट कोहली

सूर्यकुमार यादव

भारत बनाम पाकिस्तान82*(53)15 (10)
भारत बनाम नीदरलैंड62*(44)51*(25)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका12 (11)68 (40)
भारत बनाम बांग्लादेश64*(44)30 (16)
4 पारियों में कुल रन220 रन164 रन
Next Story