खेल

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar ODI Stats Comparison: जो काम विराट ने 268 मैच में किया वही करने में सचिन को 442 मैच लग गए थे

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar ODI Stats Comparison: जो काम विराट ने 268 मैच में किया वही करने में सचिन को 442 मैच लग गए थे
x
Virat Kohli Vs Sachin Tendulkar: सचिन को क्रिकेट का भगवान कहते हैं लेकिन यहां विराट सचिन के रिकॉर्ड को कबका तोड़ चुके हैं

Virat Kohli Vs Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. वह पहले और अबतक के एकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने शतकों का शतक यानी 100 सेंचुरी जड़ी हैं. लेकिन वापस फॉर्म में आए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सचिन से ज़्यादा तेज़ी से शतक पर शतक ठोंके हैं.

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में विराट का बल्ला खूब चला, पिछले 4 मैच में Virat Kohli ने तीन बार सेंचुरी जमाई है. IND Vs BAN ODI के लास्ट मैच में शतक जड़ने के बाद कोहली जैसे 2017 वाले फॉर्म में लौट आए हैं. IND Vs SRL ODI के तीन मैच में से दो में कोहली ने बता दिया है कि वो इंडियन टीम के बेस्ट प्लेयर हैं. इसी के साथ कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ चंद कदम दूर हैं और इसी रफ़्तार से अगर वह गेंदबाज़ों को फोड़ते रहे तो सचिन के ODI में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर का ODI में सबसे ज़्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड विराट कोहली इसी साल या अगली सीरीज में ही तोड़ने की काबिलियत रखते हैं. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा सेंचुरी ODI खेलों में मारी है. वहीं विराट ने 15 जनवरी को अपने करियर की 46वीं सेंचुरी श्रीलंका के खिलाफ मारी है. लेकिन दोनों के टोटल मैच में काफी बड़ा फर्क है

सचिन को अपना 46वां शतक मारने में 442 ODI मैच लग गए थे और यही स्कोर विराट ने सिर्फ 268 मैचों में कर दिया है. ODI में सचिन की लास्ट और 49सेंचुरी उनके 462वें वनडे मैच में हुई थी.

विराट ने इतना जल्दी सचिन के रिकॉर्ड तक कैसे पहुंच गए

दरअसल सचिन ने 1989 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला था लेकिन अपने करियर की पहली सेंचुरी मारने में उन्हें 1994 तक का इंतज़ार करना पड़ा था. इसका मुख्य कारण सचिन की मिडल आर्डर एंट्री थी. वह अपने करियर की स्टार्टिंग में 4-5 नंबर में मैदान में जाते थे. सचिन ने मिडल आर्डर में 102 मैच खेले हैं जबकि विराट के साथ ऐसा नहीं हुआ है. विराट हमेशा ओपनिंग में रहे हैं और उन्होंने मिडल आर्डर में सिर्फ 48 मैच खेले हैं.

सचिन ने 340 मैचों में ओपनिंग कर 45 शतक और विराट ने 204 मैच में दूसरे या तीसरे नंबर पर उतरकर 46 शतक जड़े हैं.

विराट सचिन के दो रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके

विराट सचिन का ODI में सबसे ज़्यादा शतक मारने वाला रिकॉर्ड तो इस साल तोड़ देंगे लेकिन इससे पहले कोहली ने सचिन के दो रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिए हैं. पहला होम ग्राउंड में सबसे ज़्यादा शतक मारना और दूसरा एक टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारना।

कोहली ने होम ग्राउंड में अबतक 21 शतक मारे हैं जबकि सचिन का रिकॉर्ड 20 सेंचुरी का था वहीं श्रीलंका के खिलाफ कोहली का 10वां शतक था जबकि सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 सेंचुरी मारी थी.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story