खेल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे विराट कोहली

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे विराट कोहली
x
साउथ अफ्रीका से होने वाले मैचों में विराट कोहली को लेकर सस्पेंस बरकरार है. खबर आ रही थी कि विराट वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे, लेकिन बीसीसीआई के एक अधिकारी ने उनके खेलने का दावा किया है.

India tour of South Africa: नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और BCCI के बीच चल रही कोल्ड वार खुलकर सामने आ रही है. अचानक से विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी गई.

मीडिया के अनुसार, नाराज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलने से इंकार कर दिया था. लेकिन अब BCCI के एक अधिकारी ने बताया है कि विराट वनडे सीरीज खेलेंगे. हालांकि, BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि कोहली वनडे से ब्रेक लेना चाहते थे.

विराट को लेकर अलग-अलग बयान

पहला बयान: हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में BCCI के अधिकारी ने कहा, 'अभी तक विराट कोहली ने कोई हमें सीरीज नहीं खेलने के लिए कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं दी है. न ही BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और न ही जय शाह को इस बारे में ऐसी कोई जानकारी मिली है. अगर बाद में कुछ तय होता है या कोई चोट वगैरह लग जाती है तो वो बाद की बात है. अभी तक विराट साउथ अफ्रीका में होने वाले तीनों वनडे मैच खेल रहे हैं.'

दूसरा बयान: अरुण धूमल से जब कोहली के मसले पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरी जानकारी है तो जब कोहली को कप्तानी से हटाया भी नहीं गया था, तभी कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से ब्रेक चाहते थे.'

तीसरा बयान: एक अन्य अधिकारी ने मंगलवार सुबह बयान दिया, 'कोहली ने कप्तानी से हटाए जाने के फैसले को हल्के में नहीं लिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर जो वनडे सीरीज होने वाली है उससे अपना नाम हटा लिया है. कोहली ने इसके लिए अपने पारिवारिक कारणों का विकल्प चुना है, लेकिन कोई भी इतना भोला नहीं हो सकता है. जो हो रहा है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद रोहित और कोहली दोनों को आमने-सामने बैठाकर आगे का रास्ता तय किया जाएगा.'

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story