खेल

Virat Kohli के वनडे करियर का 46वां शतक, ODI में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप-5 पर पहुंचे; 15 जनवरी के दिन करते हैं ये ख़ास कारनामा

Virat Kohli के वनडे करियर का 46वां शतक, ODI में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप-5 पर पहुंचे; 15 जनवरी के दिन करते हैं ये ख़ास कारनामा
x
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में विराट कोहली ने नाबाद 166 रन की पारी खेली है.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की. जिसमें विराट कोहली ने करियर का 74वां और वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया. श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में विराट का यह दूसरा शतक है, पहला शतक पहले वनडे मैच के दौरान आया था, जिसमें विराट ने 113 रन बनाए थें. जबकि दूसरे मैच में विराट का बल्ला नहीं चल पाया.

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में नाबाद 166 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 110 गेंदों का सामना किया, पारी में विराट ने 13 चौके और 8 शानदार छक्के जमाए.

विराट की 166 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में लंका के खिलाफ 391 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम महज 22 ओवर में सारे विकेट गवांकर 73 रन बना सकी. इस मैच को टीम इंडिया ने 317 रन के अंतर से जीत लिया. इसी मैच में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शतक लगाया है, गिल ने करियर का दूसरा शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया, उन्होंने 97 गेंदों में 116 रन बनाएं. शुभमन ने वनडे करियर का पहला शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था.

विराट ने लगाई रिकॉर्डस की झड़ी

यूं तो विराट कोहली का बल्ला जब भी बोलता है तो कोई न कोई रिकॉर्ड टूटना तय है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में विराट कोहली ने रिकार्ड्स की झड़ी लगा डाली. आइये जानते हैं उनमें से कुछ के बारे में...

  • विराट कोहली ने रविवार को करियर का 46वां वनडे शतक लगाया है. वे सबसे अधिक वनडे शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर (49 शतक) से 3 शतक पीछे हैं.
  • विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. लंका के खिलाफ उन्होंने 10 शतक लगाए हैं.
  • नाबाद 150+ रन स्कोर करने के मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर आ गए हैं. विराट कोहली ने 4 बार 150+ रन स्कोर किया है. उनके बाद रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और मार्टिन गुप्टिल ने 3-3 बार नाबाद 150+ रनों का आंकड़ा पार किया है.
  • वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़कर टॉप-5 में एंट्री मारी है. वे इस मामले में दुनिया के 5वें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
  • विराट कोहली घरेलू मैदानों में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके पहले सचिन तेंदुलकर ने भारत के मैदानों में 20 शतक जड़े थें. विराट अब इस मामले में आगे निकल गए हैं, उन्होंने रविवार को घरेलू मैदान में 21वां शतक लगाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. सचिन तेंदुलकर - 463 मैच - 18426 रन
  2. कुमार संगकारा - 404 मैच - 14234 रन
  3. रिकी पोंटिंग - 375 मैच - 13704 रन
  4. सनथ जयसूर्या - 445 मैच - 13430 रन
  5. विराट कोहली -
    268
    मैच - 12754 रन

15 जनवरी विराट कोहली के लिए है ख़ास

15 जनवरी के दिन विराट कोहली के साथ एक अनोखा संयोग भी है. इस तारीख विराट कोहली ने कुल 4 शतकीय पारी खेली है. जिनमें ये शतक शामिल हैं.

  1. 15 जनवरी 2017 - 122 रन - बनाम इंग्लैंड
  2. 15 जनवरी 2018 - 153 रन - बनाम साउथ अफ्रीका
  3. 15 जनवरी 2019 - 104 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया
  4. 15 जनवरी 2022 - 166* रन - बनाम श्रीलंका
Next Story